ब्रेकिंग न्यूज़
शहडोल : भगत सिंह काम्प्लेक्स स्थित हनुमान मंदिर से निकलेगी भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्र... शहडोल : देश में शांतिभंग के साथ विप्लव पैदा करके गृहयुद्ध भड़काना देश के लिए खतरा: जिला अध्यक्ष त्रि... जयसिंहनगर: पुलिस अधीक्षक से की सुरक्षा की मांग ,गुंडा बना शराब विक्रेता खबर छपने से बौखलाया पत्रकार ... जयसिंहनगर : तालमेल बनाए रखिएगा साहब , तभी एक सूत्री चलेगा कार्यक्रम.....उपयंत्री ????, ग्राम पंचायत ... जयसिंहनगर : ग्राम पंचायत के संगठित भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है नामुमकिन  , तो क्या जिम्मेदारो की मूक ... गोहपारू: पटवारी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप ,महिला ने सौंपे थे बटवारा के लिए पटवारी को दस्तावेज , दूसरे... शहडोल : एएसआई पिता का पुत्र ने बढ़ाया मान , पुलिस अधीक्षक से मिला सम्मान पहले ही प्रयास में बना फ्ला... शहडोल : क्यों शहडोल जिला रह गया कार्यवाही से अछूता ,शासन के नियम निर्देशों पर मूकी खाता जिले का शिक्... शहडोल : एमपी आयुष न्यूज़ की खबर को लिया संज्ञान , जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी हुए निर्देशती... शहडोल: 60 दिनों में दोषियों के विरुद्ध नहीं पेश हुआ चालान , मुख्यमंत्री का हुआ पुतला दहन ,मालदार हवल...

शहडोल : देश में शांतिभंग के साथ विप्लव पैदा करके गृहयुद्ध भड़काना देश के लिए खतरा: जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ, ब्राह्मण जाति पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले फिल्म निर्देशक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

0 156

देश में शांतिभंग के साथ विप्लव पैदा करके गृहयुद्ध भड़काना देश के लिए खतरा: जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ,

 ब्राह्मण जाति पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले फिल्म निर्देशक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

 शहडोल (संजय गर्ग) ।  समस्त ब्राह्मण जाति के हित में समय-समय पर अपनी बातों को प्रमुखता से समाज में रखने वाला अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने एक बार फिर एक जटिल मुद्दे का विरोध किया।

इस बार मामला फिल्म  जगत के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप पिता प्रकाश कश्यप से जुड़ा हुआ है जिन्होंने 25 अप्रैल 2025 को अपने इंस्टाग्राम आईडी से सोशल मीडिया हैंडल पर ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की ( उन्होंने लिखा कि आई विल यूरिनेट ब्राह्मण एनी प्रॉब्लम) जिससे समस्त ब्राह्मण जाति काफी आघात हुई है एवं फिल्म निर्देशक समेत उनके समस्त स्टाफ पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

 ऐसा है पूरा मामला 

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद शहडोल के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ गर्ग पुत्र स्व. भोलाराम गर्ग , निवासी वार्ड नं.21 ने बताया कि उनके संज्ञान में दिनांक 25 अप्रैल.25 को फिल्म निदेशक और निर्माता अनुराग कश्यप (अनुराग सिंह कश्यप) पुत्र प्रकाश सिंह द्वारा सोशल मीडिया (अपनी इंस्टाग्राम ID anuragkashyap72) पर ब्राह्मण समाज पर अपमानजनक टिप्पणी की गई कि,  उक्त टिप्पणी सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को अपमानित करने के लिए की गई है। इससे समाज के अन्य वर्गों में भी भारी रोष व्याप्त है क्योंकि देखने से ज्ञात हुआ कि इसके पूर्व भी यह व्यक्ति क्षत्रिय समाज को रक्त पिपासु कायर आदि लिख चुका है। अपनी फिल्मों में यह देवी देवताओं पर भी आहत करने वाली टिप्पणी करता रहता है। इस प्रकार से यह व्यक्ति एवं इसकी पूरी टीम जिसमे स्क्रिप्ट लेखक प्रोड्यूसर अभिनेता आदि देश में शांतिभंग के साथ ही विप्लव पैदा करके गृहयुद्ध भड़काना चाहते है जो देश के लिए खतरा है। एवं उसकी समस्त टीम द्वारा वर्तमान तथा पूर्व में किये गए उक्त आपराधिक कृत्यो के दृष्टिगत उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर इन सबके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.