शहडोल : विश्वविद्यालय में बढ़ती हुई परीक्षा फीस एवं स्कॉलरशिप के संबंध में एनएसयूआई ने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन , मांगे पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन के लिए होंगे बाध्य
शहडोल (संजय गर्ग) । आज शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह के निर्देश पर एवं विधानसभा अध्यक्ष सौरव तिवारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क में की गई बढ़ोतरी के विरोध में एनएसयूआई ने कुलपति के नाम ज्ञापन दिया एवं मांग की बढ़ी हुई परीक्षा फीस जल्दी कम किया जाए अन्यथा एनएसयूआई बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
साथ ही आवास भत्ता एवं स्कॉलरशिप जल्दी से जल्दी दिए जाएं।
इनकी रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद पटेल,मयंक सिंह,आशीष द्विवेदी, अमनतिवारी ,शुभम सोंधिया ,हर्षगौतम,नीलेश, शुभम,लवकेश,राहुल,शेरॉन,राहुल,राकेश,सत्यम,अमित,महेन्द्र,रोहित,शिवम,निशांत,सिमरनकौर,आँचल,क्रांति,मुस्कान,अंजलि,रिया,अंजलि,
सोनम सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।