शहडोल : विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष पर विवेकानंद पैरामेडिकल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर।
विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष पर विवेकानंद पैरामेडिकल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
शहडोल (संजय गर्ग )। आज विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष मे रक्तदान शिविर , ध्यान योग प्रशिक्षण एवं युवा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर ए के लाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके शुक्ला जिला स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर आर आर सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार मिस्टर मनीष चौहान नेहरू युवा केंद्र शहडोल मिस्टर भूपेंद्र सिंह तथा निधि सिंह मैम ध्यान योग शिविर प्रशिक्षआ डॉ शिल्पी सराफ पैथोलॉजिस्ट योगेश्वर मरकाम गोपी वर्मा हीरालाल प्रजापति अजय साकेत बीटी व्हेन रेन श्यामला राव काउंसलर रुपाली सिंघाई गो दिशा वेलफेयर प्रेसिडेंट कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर हरीश गुप्ता उपस्थित रहे विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर योग शिविर कार्यक्रम में ध्यान से संबंधित जानकारी दी गई जो हमारी दिनचर्या में बहुत महत्वपूर्ण है तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कॉलेज के डायरेक्टर मिस्टर हरीश गुप्ता सर के द्वारा रक्तदान किया गया जिसके उपरांत शिवानी सिंह राजपूत मैम प्रियंका मैम एवं संस्था के छात्र मीनाक्षी वर्मा साक्षी प्रवीण प्रयाग विक्रम संजना ज्योति आर्तिका भारती लव कुश नैना शिवानी भगवान दीन उमेश अनुज विजय मनीष वैशाली शरणजीत सुधांशु सहित कई छात्र-छात्राओं ने रक्तदान में अपना योगदान दिया।