शहडोल : विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज में प्रेशर एवं विदाई समारोह हुआ आयोजित , विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति
विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज में प्रेशर एवं विदाई समारोह हुआ आयोजित , विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति
शहडोल (संजय गर्ग)। विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज का प्रेशर एवं विदाई समारोह का कार्यक्रम नगर की वेलकम इन होटल में संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र छात्रों द्वारा दी गई। जिसमें छात्र छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना से प्रारंभ हुई इसके पश्चात उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवेकानंद पैरामेडिकल के निर्देशक विजय गुप्ता एडवोकेट रहे जिसमें विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य हरीश गुप्ता के निर्देशन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य हरीश गुप्ता द्वारा इस वर्ष आए हुए नए विद्यार्थियों का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की साथ ही आखरी सत्र के विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य के बधाइयां प्रेषित कर गीत गाकर विदाई दी गई।