शहडोल (संजय गर्ग) । पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के दोनों परिषद मे ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
देश को बनाने के लिए सार्थक श्रम की आवश्यकता
राष्ट्रीय समारोह के मुख्य अतिथि कुलगुरू प्रोफेसर रामशंकर ने अपने उद्बोधन में समस्त कर्मचारियों प्राध्यापकों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश विश्व पटल पर अपना स्थान सुनिश्चित कर चुका है 74 वें गणतंत्र दिवस के इस काल में जितने और पड़ोसी देश हैं उनकी स्थिति और आज हमारे देश की स्थिति आपके सामने हैं, आप देख रहे हैं की श्रीलंका , पाकिस्तान , बांग्लादेश का क्या हाल है,
छात्रों का बनाएंगे स्वर्णिम भविष्य : कुलपति
लेकिन भारत विश्व मानस पर पूरी गरिमा के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है I किसी भी देश को बनाने के लिए एक सार्थक श्रम की आवश्यकता होती है जो हमारे देशवासियों ने करके दिखाया है I आज मैं इस मौके पर विश्वविद्यालय की स्थापना काल से लेकर अभी तक के सभी सहयोगियों को याद करना चाहता हूं तथा पूर्व के कुलपति और कुलसचिव जिन्होंने उस दुर्गम भूमि पर जाकर विश्वविद्यालय का नवसृजन किया उन्हें भी इस मंच से मैं याद करना चाहता हूं Iवर्तमान समय में मुझे यह प्रसन्नता है कि हमारा विश्वविद्यालय नवीन नवाचारों के साथ अपने आप को आगे बढ़ा रहा है।
हर क्षेत्र में आज देखें तो विश्वविद्यालय अपनी नीव स्थापित करने के लिए सतत प्रयत्नशील है I मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों के सफल परिश्रम से नवाचारों को प्रयोग करते हुए इस विश्वविद्यालय का नाम इस क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहेगा I जब से मैं यहां आया हूं तब से कई नवा चारों का भी प्रयोग किया गया हैI छात्रों के पढ़ाई के लिए प्राध्यापकों की व्यवस्था और विश्वविद्यालय के सतत विकास के लिए निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय मैं आप सभी देख रहे हैं और इसके साथ ही हैं मुझे कहते हुए प्रसन्नता होती है कि आप लोगों का अपार सहयोग मुझे सदैव प्राप्त होता रहा है I
और आप लोगों ने इतने कम समय में जो मुझे प्रेम और सहयोग दिया है वह हमारे प्रगति के लिए मूल मंत्र हैI मैं आशा करता हूं कि जिन कमियों को चिन्हित किया जाता रहा है ,उनके लिए हम सफल और सार्थक प्रयास करेंगे छात्रों का स्वर्णिम भविष्य करने के लिए एक ऊर्जावान परिसर बनाएंगेI
गणतंत्र दिवस का पर्व संकल्प का पर्व
और इस विश्वविद्यालय को अपार सफलता के साथ शीर्ष बिंदु पर स्थापित करेंगे Iगणतंत्रता का पर्व एक संकल्प का पर्व है जिससे हम अपनी संवैधानिक ताकतों को समझते हैं अपने अधिकारों के साथ जीवन शैली को डालते हैंI यह पर्व एक महान आदर्श और परंपरा की याद दिलाता है आज विश्वविद्यालय उन कर्मियों को भी सम्मानित कर रहा हैI जिस दिन का चयन विभागों के द्वारा उनके सफल और सार्थक परिश्रम के लिए किया गया है ।
छात्रों के द्वारा मार्च पास्ट
और इस विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए प्रार्थना करता हुए गणतंत्र दिवस समारोह में एनसीसी और एनएसएस तथा स्पोर्ट्स के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया,
और सलामी दी गई गणतंत्र दिवस समारोह के दिन मां सरस्वती का पावन जन्मदिन बसंत पंचमी पूरे हर्षोल्लास के साथ संगीत एवं संस्कृत विभाग द्वारा सरस्वती अभ्यर्थना के साथ मनाया गया कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के बाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आशीष तिवारी एवं विश्वविद्यालय परिवार के समस्त संकाय के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक, सहायक- प्राध्यापक ,अतिथि- प्राध्यापक और हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहेI