Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्... शहडोल: संस्था के निर्देशक डाॅ.डी.के.द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का किया उत्साह वर्धन,... शहडोल : कौन गलत कौन सही सहायक आयुक्त या संकुल प्राचार्य ..........??? , वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को ठ... शहडोल : शासकीय जिला पुस्तकालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 19 को शहडोल : 21 दिसंबर को विश्व करेगा ध्यान - योगाचार्य शिवाकान्त शुक्ल बिलासपुर: कृष्णा पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का द.पू.म. रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर में ह... शहडोल: विधायक नारायण पट्टा की उपस्थिति में कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक आज होगी आहुत ब्यौहारी: तो क्या??? ब्यौहारी पुलिस की अनदेखी बनी ,42 वर्षीय रामसुबन की मौत का कारण , आरोपी अब तक न... जयसिंहनगर: सत्ता के गलियारों में अधिकारियों की लगाती बोली, दलाल नेता तय करता अधिकारियों का रेट ऑडियो...

उमरिया : उमरिया के पत्रकारों ने बाढ़ाया बाबा साहब का मान

0 130

उमरिया के पत्रकारों ने बाढ़ाया बाबा साहब का मान

उमरिया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा जो कि भारतीय स्टेट बैंक के बगल में लगी हुई है विगत कुछ महीने पहले किसी कारणवश संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चश्मा टूट गया था।
जिसे लेकर लगातार सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही थी।
अंबेडकर का चश्मा टूट गया है तो दूसरा चश्मा जल्द से जल्द अंबेडकर की प्रतिमा को पहना जाए लेकिन किसी कारणवश अभी तक यह संभव नहीं हो सका जिसे लेकर पत्रकार एवं समाजसेवी अनुज सेन पत्रकार हेमंत बर्मन आज अपनी इच्छा से संविधान निर्माता डा. भीमराव आम्बेडकर, के आदर्शों से प्रेरित महापुरुषों के बलिदानों को याद कर बाबा भीमराव अंबेडकर का चश्मा टूट गया था उसकी जगह नया चश्मा बनवाकर स्वयं अपने हाथों से पहनाया गया।

सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध चलाया अभियान

add

पत्रकार अनुज सेन ने बताया डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। ऐसे महान पुरुष का चश्मा बनवाने का अवसर हमें मिला यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है पत्रकार हेमंत बर्मन ने बताया कि लगातार जिस तरीके से बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का चश्मा बनवाने के लिए सामाजिक लोग प्रशासन से मांग कर रहे थे और प्रशासन द्वारा अभी तब चश्मा नहीं पहनाया गया कहीं ना कहीं जब हम न्यूज़ कवरेज करने जाते हैं तो हमें ऐसा लगता था कि कहीं ना कहीं हम कमजोर हैं जो प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं हर चीज प्रशासन पर नहीं छोड़नी चाहिए अपने महापुरुषों के प्रति खुद भी जागरूक होना चाहिए यही वजह थी जब हमने अपने साथी अनुज सेन और अजेस चौधरी से बात की और कहा कि हम अपनी तरफ से बाबा साहब अंबेडकर जी को चश्मा पहनाना चाहते हैं तो सभी ने हमारा साथ दिया और सामाजिक क्षेत्र मैं कार्य कर रहे सभी जनों का सहयोग मिला और आज हमने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर चश्मा पहनाया।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी बाला सिंह टेकाम,अजेश चौधरी, प्रीतम कोल,जयराम चौधरी, लालाराम सूर्यवंशी,रामनरेश प्रजापति, रमेश कुमार साकेत, अंकित बर्मन,मनोज नापित, सागर बर्मन, अमन कुशवाहा, हिमांशु बर्मन,पत्रकार गोपाल तिवारी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.