शहडोल : अध्यापक शिक्षक संवर्ग के पांच संगठन संयुक्त होकर निकालेंगे मोर्चा , 11 सूत्री मांगों को लेकर 11 जून को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन।
अध्यापक शिक्षक संवर्ग के पांच संगठन संयुक्त होकर निकालेंगे मोर्चा
11 सूत्री मांगों को लेकर 11 जून को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन
शहडोल (संजय गर्ग) । प्रदेश में कार्य कर रहे अध्यापक शिक्षक संवर्ग अपनी मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से संघर्षरत है लेकिन शासन है कि ध्यान नहीं दे रही बुढ़ापे का सहारा छिन जाने के बाद किस तरह से जीवन यापन गुजारा होगा आज जो साथी सेवानिवृत्त हुए हैं 1000_ 1500 में किस तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करते होंगे उनकी माली हालत देखकर शासन का थोड़ा भी दिल नहीं पसीज रहा है।
बाण गंगा मेला मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम
मध्यप्रदेश में अध्यापक शिक्षक संवर्ग 5 संगठन मिलकर के संयुक्त मोर्चा बनाकर एकजुट होकर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 11 जून को अपनी 11 सूत्री मांग मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपेंगे संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम 11 जून को 1:00 बजे से आम सभा बाणगंगा मेला मैदान मैं आयोजित होगा।
मेला मैदान से टेक्निकल स्कूल तक निकलेगी वाहन रैली
बाणगंगा मेला मैदान से टेक्निकल स्कूल तक वाहन रैली के साथ आएंगे टेक्निकल स्कूल से गांधी चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जाएगा।
संख्या बल से बनेगा शासन प्रशासन पर दबाव
तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा जिले के समस्त अध्यापक शिक्षक साथियों एवं महिला बहनों से विशेष अनुरोध है कि कार्यक्रम में सभी पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाएं साथ ही अपने बुढ़ापे की सहारा पानी में भागीदारी निभाएं चुनावी साल है। संख्या बल से ही शासन प्रशासन पर दबाव बनेगा आप लोग सारे भेदभाव भुलाकर के एक साथ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले उपस्थित हो और रैली कार्यक्रम को सफल बनाएं।