शहडोल : पत्रकारिता के साथ-साथ अब सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देंगे राहुल नामदेव , अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश सचिव के पद पर राहुल नामदेव की नियुक्ति।
पत्रकारिता के साथ-साथ अब सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देंगे राहुल नामदेव
अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश सचिव के पद पर राहुल नामदेव की नियुक्ति
शहडोल (संजय गर्ग)। पत्रकारिता क्षेत्र में अलग-अलग समाचार समूहों में अपना दायित्व निभाने के बाद राहुल नामदेव को अब उनके समाज का दायित्व सौंपा गया है ।
आशा है समाज से जुड़े शोषित व हीन लोगों की समस्याओं को मूल समस्या मानते हुए उनके निराकरण में अपना योगदान निभाएंगे।
दर्जी समाज के सर्वागीण विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से आपके द्वारा जो सेवा कार्य किया जा रहा है उसे देखते हुए अखिल भारतीय दर्जी महासभा म०प्र० के द्वारा पत्रकार राहुल नामदेव को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू नामदेव की भावनानुसार संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश स्तर पर और मनोयोग पूर्ण उर्जा के साथ कार्य करेंगे ।
राहुल को पद प्राप्ति हेतु उनके ईष्ट जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है बधाई दाताओं मे गोलू, राजेश महेश, रवि, कृष्ण कांत सचिन सौरभ, रितेश, है।