जयसिंहनगर : क्या उच्चाधिकारियों के सह पर नियम विरुद्ध ठेकेदार बिकवा रहा शराब , राज्यीय राजमार्ग के नियमों को ठेकेदार दिखा रहा ठेंगा।
क्या उच्चाधिकारियों के सह पर नियम विरुद्ध ठेकेदार बिकवा रहा शराब
राज्यीय राजमार्ग के नियमों को ठेकेदार दिखा रहा ठेंगा
जयसिंहनगर (संजय गर्ग ) । अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार का सिक्का इस कदर चल रहा है कि नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बस स्टैंड जयसिंहनगर में ही शराब दुकान खोलकर खुलेआम शराब की बिक्री करवाई जा रही है जहां एक ओर शासन प्रशासन अहाते बंद करवा कर नियमों का पालन करवाने में जुटी है वही जयसिंहनगर में स्थित शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा नियमों को तोड़ मरोड़ कर अपना दुकान चलाने में लगा हुआ है तभी तो मंदिर, विद्यालय, सार्वजनिक स्थल के साथ राज्यीय राजमार्ग के नियमों को भी नजरअंदाज करने में लगा हुआ है पर लोग करें क्या कहीं ना कहीं तो नजर उन नियमों की ओर आकर्षित होती ही है जिन नियमों को ठेकेदार द्वारा लोगों की आंखों से ओझल करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है पर क्या ठेकेदार अपने इस प्रयास में सफल हो पाएगा यह संभव नहीं है क्योंकि किसी ने सही कहा है पब्लिक है सब जानती है जिस पर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी भी कई सवालिया निशान लोगों के समक्ष पैदा कर रहे हैं यह नहीं कि इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है फिर भी उनके द्वारा नियमों के इस विखंडन को बड़े सहज भाव से देखा जा रहा है समझ में यह नहीं आता कि वह दुकान आखिर बस स्टैंड से कब दूर होगा जबकि नियमों की माने तो राज्यीय राजमार्ग से अंग्रेजी शराब दुकान का साइन बोर्ड नहीं दिखना चाहिए पर क्या ऐसा है
बस स्टैंड में ही छलकते हैं जाम:–
कम्पोजिट अंग्रेजी एवं देसी शराब दुकान बस स्टैंड में होने के कारण शराबियों द्वारा बस स्टैंड में ही जाम छलकाने लगते हैं जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि क्या यह वास्तव में बस स्टैंड है या फिर मयखाना यही नहीं बल्कि शराबियों द्वारा शराब पीकर बोतलों को बस स्टैंड में ही फेंक दिया जाता है जिस पर ना तो ठेकेदार ध्यान देता है और ना ही प्रशासनिक अधिकारी जबकि इन सब का खामियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ता है।