विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं भाषा संकाय का पीएचडी कोर्स वर्क आरंभ
शहडोल (संजय गर्ग) । कुलपति के कुशल मार्गदर्शन एवं कुलसचिव के सहयोग से कला, वाणिज्य एवं भाषा संकाय का पीएचडी कोर्स वर्क आरंभ हुआ है। यह कोर्स वर्क वि. वि. के शहडोल परिसर में ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों माध्यम से संचालित हो रहा है ।
वि. वि. द्वारा पीएचडी. कोर्स वर्क के संचालन हेतु कोर्स वर्क समन्वयक प्रो. सुनीता वाथरे एवं सदस्य के रूप में प्रो. चेतना सिंह, प्रो. मनीषा तिवारी, डॉ. आदर्श तिवारी और डॉ. रजनी गौतम की समिति बनाई गई है।
कोर्स वर्क कराने हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में पंडित एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल से प्रो. तारामणि श्रीवास्तव, प्रो. एच.एल. मरावी, डॉ. रचना दुबे, प्रो.सुचित्रा शर्मा शासकीय पी.जी. महाविद्यालय दुर्ग (छ.ग.), प्रो.कृष्णा सिंह IGNTU अमरकंटक, अंग्रेजी और फॉरेन लैंग्वेज के विभागाध्यक्ष पीएचडी कोर्स वर्क में रिसर्च डिजाइन रिसर्च एथिक्स और साइंटिफिक मिसकंडक्ट फलशिफिकेशन पर अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया जिससे निश्चित ही शोधार्थी लाभान्वित होंगे ।प्रो. विनोद सेन IGNTU अमरकंटक, प्रो. एस.पी. शुक्ला शासकीय टीआरएस महाविद्यालय रीवा आदि सभी जगह से ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे यह कोर्स वर्क 180 दिनों तक संचालित रहेगा।