शहडोल : मुख्यमंत्री से शिक्षकों ने लगाई गुहार कहां शिक्षकों को सौपो शिक्षक सदन , मप्र शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत कर शिक्षक सदन का नया भवन बनाने एवं शिक्षको की लंबित समस्याओं के संबंध में देंगे ज्ञापन
मुख्यमंत्री से शिक्षकों ने लगाई गुहार कहां शिक्षकों को सौपो शिक्षक सदन ,
मप्र शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत कर शिक्षक सदन का नया भवन बनाने एवं शिक्षको की लंबित समस्याओं के संबंध में देंगे ज्ञापन
शहडोल (संजय गर्ग) । जिला मुख्यालय में निर्मित शिक्षक सदन ( वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण में है) को शिक्षकों के लिए उपलब्ध कराने की मांग को लेकर म प्र शिक्षक संघ शहडोल पिछले 10 वर्षो से संघर्षरत है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। म प्र शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान प्रांतीय सचिव अरुण मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि तत्कालीन कलेक्टर नीरज दुबे साहब के कार्यकाल में शिक्षक संघ के अथक प्रयास के फलस्वरूप कलेक्टर महोदय ने डी ई ओ को तलब कर शिक्षक सदन की चाभी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को सौंपी थी। जब संगठन के पदाधिकारी उक्त भवन पहुंचकर भवन को देखा तो वह एक दम जीर्ण शीर्ण अवस्था में दिख रहा था,जो अब वर्तमान में फिर से जिला शिक्षा अधिकारी के नियंत्रण में है। सुनने में आ रहा है कि विभाग शिक्षक सदन को ध्वस्त कर वहां परिसर को दुकानों में या लाइब्रेरी के रूप में निर्माण कराना चाहता है , जिसका शिक्षक संघ विरोध कर रहा है । कल म प्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव का जिले मे प्रथम शहडोल आगमन हो रहा है। मप्र शिक्षक संघ द्वारा उनका आत्मीय स्वागत कर मुख्यमंत्री को शिक्षक सदन का नया भवन बनाने एवं शिक्षको की लंबित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा जाएगा।