ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यौहारी/ शहडोल: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर , आदेश के छह माह बाद भी अब तक नौढिया उप स्वास्थ्... शहडोल / जयसिंहनगर : बिन खाए रहा न जाए रिश्वत की बीमारी बाबू की  गिरफ्तारी ,रकवा में पेड़ पौधे चढ़ाने... शहडोल : कायस्थ महासभा के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री के पद पर इनकी हुई नियुक्ति शहडोल / जयसिंहनगर : गली - गली में शोर जंगल में मिले 3 करोड़ के गांजे का कौन है मोर , पुलिस और नेता क... शहडोल/ब्यौहारी: मामला हिरवार में हुए सौर ऊर्जा घोटाले का , लाल साहब के लाल , के खाते में है भ्रष्टाच... जयसिंहनगर/अमझोर: घर में बने सार में घुसा जंगली भालू , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा वन विभाग सूझबूझ... जयसिंहनगर: ई केवाईसी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद , थाने में दर्ज हुई शिकायत शहडोल : लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून ,बालाघाट से पत्रकारों के हित में प्रारंभ हुई पत्रकार न्याय यात... जयसिंहनगर: परिश्रम ही सफलता की असली कुंजी ..... मोनिका ,कक्षा दसवीं में अर्जित किया 86% अंक , माता-प... जयसिंहनगर : कौन है अजय जिसके नाम पर पंचायत में लग रहे बिल भ्रष्टाचार का मदमस्त हाथी जिसके हैं कई साथ...

ब्यौहारी / जयसिंहनगर : तो निष्पक्ष जांच से कोटवार संघ के अध्यक्ष को हो सकती है जेल खत्म होगा दीपक का फर्जी दस्तावेजों का खेल , सात दिवस के अंदर करेंगे कार्यवाही:नरेंद्र सिंह धुर्वे एसडीएम

0 706

तो निष्पक्ष जांच से कोटवार संघ के अध्यक्ष को हो सकती है जेल खत्म होगा दीपक का फर्जी दस्तावेजों का खेल ,

सात दिवस के अंदर करेंगे कार्यवाही:नरेंद्र सिंह धुर्वे एसडीएम

(जयसिंहनगर । संजय गर्ग)। ज्ञात हो कि लगातार गत दिवसों में जयसिंह नगर तहसील कार्यालय में पदस्थ दीपक यादव जो कि कोटवार संघ जय सिंह नगर के अध्यक्ष भी हैं। उन पर अब कहीं ना कहीं प्रशासन की गाज गिरने की संभावना प्रबल दिखाई देती है।
लगातार कूट रचित दस्तावेजो के बल पर जिस प्रकार शासकीय कर्मचारी होते हुए दीपक यादव ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए व कुछ के सांठ – गांठ से अपनी मां सविता यादव उम्र 49 वर्ष एवं पत्नी जो की उसका नाम भी हूं ब हु मां से मिलता हुआ है सविता यादव उम्र 24 वर्ष एक ही परिवार के दो व्यक्तियों का एक ही नाम होने से दीपक यादव ने इस पूरे फर्जीवाड़े के खेल को अंजाम दिया एवं निःसशक्त कल्याण विभाग से विकलांगता का फर्जी प्रमाण बनवाकर अपनी पत्नी को आंगनवाड़ी में भर्ती करने एवं फर्जी दस्तावेज से निःशक्त कल्याण विभाग के अधिकारियों के आंखो में धूल झोंकते हुए₹200000 की राशि का गवन भी किया।
यह पूरा मामला अपने आप में एक रहस्य बनकर रह चुका था,लेकिन  अब  जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठने वाला है।
इस पूरे मामले में हमारे द्वारा आज ब्यौहारी एसडीम नरेंद्र सिंह धुर्वे से संपर्क किया गया इसके बाद उनकी प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार रही।
समस्त दस्तावेज आप मुझे भेज दें मैं जांच कराकर साथ दिवस के अंदर कार्यवाही करूंगा ।
एसडीएम के मौखिक प्रतिक्रिया के बाद इसे किस प्रकार सक्षम अधिकारी धरातल पर उतारते हैं यह देखने वाली बात होगी एवं इस पर क्या कार्रवाई होती है यह देखना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.