शासकीय जिला पुस्तकालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 19 को
शहडोल (संजय गर्ग)। प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा युवा संगम एवं एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रदर्शनी लगाकर एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाना है यह आयोजन 19 दिसंबर दिन गुरुवार को प्रातः सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक शासकीय जिला पुस्तकालय स्टेडियम के सामने में आयोजित होगा। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से शासकीय जिला पुस्तकालय के संचालक राजेश निगम एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल पाठक व उनके सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।