जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न
ब्यौहारी।
ब्यौहारी। जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी मऊ में 21दिसंबर 2024 को पूर्व एजेंडा के अनुसार पी टी ए के सभी सद्स्यों की उपस्थिति में प्राचार्य श्री मती उमा पी राउत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के विकास रख रखाव एवं विद्यालय परिसर को पॉलिथिन मुक्त करने का प्रस्ताव प्राचार्य द्वारा रखी गई। स्वच्छता व्ययवस्था एवं साफसफाई को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सदस्य श रामनारायण पांडेय के द्वारा यह प्रस्ताव भी रखा गया कि विद्यालय में आने जाने वाले अभिभावकों के लिए बैठने की व्ययवस्था विद्यालय परिसर में नहीं है। अभिभावक इधर उधर भटकते हैं इसलिए अगली बैठक में बैठक कक्ष निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव रखा जाय इस प्रस्ताव पर उपस्थित समस्त लोगो ने ध्वनि मत से समर्थन किया। विद्यालय के शिक्षक यम पी सिंह ,नुपेंद्र सिंह बघेल, श्री मती परणिया मिश्रा तथा सदस्य के रूप में रामनारायण पांडेय, जयसिंहनगर, धनीराम सिंह ब्योहारी, माधवी सिंह ब्योहारी, कोमल सिंह मार्को, सोहागपुर, तिवारी जी ब्यौहारी आदि लोग उपस्थित रहे।