शहडोल: राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता व सूर्य नमस्कार हुआ आयोजित
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता व सूर्य नमस्कार हुआ आयोजित
शहडोल ।(संजय गर्ग) स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव पर आज 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी उपलक्ष में विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल के संचालक हरीश गुप्ता के निर्देशन में पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया साथ ही पैरामेडिकल कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आर आर सिंह उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र शहडोल के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया उन्होंने अपने संबोधन में युवा दिवस पर प्रतिवर्ष युवाओं की सफलता के विषय में से पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से चर्चा की।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज के निर्देश डाक्टर. नम्रता पटेल सहायक प्रोफेसर मनीष चौहान एवं संचालक हरीश गुप्ता उपस्थित रहे।