शहडोल :इन तिथियों में समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश..
इन तिथियों में समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश..
शहडोल । जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. एम. एल.पाठक ने आदेश जारी कर शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिले के समस्त शासकीय अशासकीय प्राथामिक एवं माध्यमिक शालाओं, सीबीएसई, आई.ई.एस.ई. सहित कक्षा नर्सरी से 08 वीं तक के छात्र-छात्राओं का दिनॉक 15. जनवरी2025 से 16 जनवरी .2025 को अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त दिवसों में समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालीन कार्य सम्पादित करेंगे।