ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यौहारी: बिना टी एस और एएस पास किया बिल ,  कमीशन के नाम पर लिए 45 हजार , तो कैसे शासकीय सौर्य ऊर्जा... शहडोल : लघु नाटिका"बालिका विवाह कानून अपराध विषय पर एमएलबी की छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति शील्ड ... शहडोल : ओपीएम के सब्जी ग्राउंड के पास जान से मारने की नीयत से पैर में मारी थी गोली , एक देशी कट्टा स... शहडोल/ गोहपारू: तो क्या पटवारी पर होना चाहिए धोखाधड़ी का मुकदमा कायम , अब तक नहीं मिला न्याय  पटवारी... शहडोल: जय - जय परशुराम के जयघोष से गूंजा नगर , शहर के मुख्य चौराहों से होकर निकली भगवान परशुराम की भ... शहडोल : भगवान परशुराम ना सिर्फ ब्राह्मण के पूज्य थे बल्कि सर्वहारा वर्ग व निरीह एवं दैनिय वर्गों के ... शहडोल : भगत सिंह काम्प्लेक्स स्थित हनुमान मंदिर से निकलेगी भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्र... शहडोल : देश में शांतिभंग के साथ विप्लव पैदा करके गृहयुद्ध भड़काना देश के लिए खतरा: जिला अध्यक्ष त्रि... जयसिंहनगर: पुलिस अधीक्षक से की सुरक्षा की मांग ,गुंडा बना शराब विक्रेता खबर छपने से बौखलाया पत्रकार ... जयसिंहनगर : तालमेल बनाए रखिएगा साहब , तभी एक सूत्री चलेगा कार्यक्रम.....उपयंत्री ????, ग्राम पंचायत ...

शहडोल/ गोहपारू: तो क्या पटवारी पर होना चाहिए धोखाधड़ी का मुकदमा कायम , अब तक नहीं मिला न्याय  पटवारी ने किया था महिला के साथ अन्याय

0 586

तो क्या पटवारी पर होना चाहिए धोखाधड़ी का मुकदमा कायम , अब तक नहीं मिला न्याय  पटवारी ने किया था महिला के साथ अन्याय

शहडोल ( संजय गर्ग) । ज्ञात होगी लगातार अखबारों की सुर्खियों में बना जिले के गोहपारू तहसील में पदस्थ पटवारी अकबर खान का मामला सुलोचना के बजाय उलझता जा रहा है एक के बाद एक मामले में नए मोड़ सामने आ रहे हैं।

लगातार ग्राम मोहतरा निवासी सुमदिय सिंह गोंड मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की इसके बावजूद भी शिकायत के इतने दिन बीत जाने के उपरांत भी महिला को न्याय नहीं मिल सका है।

शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी उक्त आरजी खसरा क्रमांक 785 /1/1रकवा 0.392एवं 961/1रकवा 0.072 हेक्टर भूमि जो कि प्रार्थी के नाम से थी। उसे पटवारी ने बंटवारे के नाम से जमीन का कागज लेकर महिला के साथ धोखाधड़ी करते हुए अलग-अलग जगह बुलवाकर महिला के दस्तक लिए और जमीन को ग्राम चंदौल निवासी शेर सिंह पिता दादा सिंह के नाम पर 5 मार्च 2025 को रजिस्ट्री करा दी।

 पटवारी के धोखाधड़ी पर बैक फुट में जिम्मेदार 

हर की अब तक इस पूरे मामले में आदिवासी महिला को किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली वह लगातार न्याय के लिए दर-दर भटक रही है और जो अन्याय उसके साथ कथित पटवारी ने किया है उसके लिए वह अब बेबस नजर आ रही। वहीं दूसरी ओर अकबर खान पटवारी के ऊपर लग रहे धोखाधड़ी के संगीत आरोपी की जांच के बजाय गोहपारु तहसील में बैठे जिम्मेदार इस पूरे मामले में बैक फुट पर हैं।

जो कि कहीं ना कहीं पटवारी की कार्य प्रणाली के साथ-साथ राजस्व विभाग में बैठे जिम्मेदारों के मंशा पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है।

 पटवारी के एक नहीं कई ऐसे कारनामें

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर सामने आया है कि अकबर खान पटवारी के ऊपर लग रहे धोखाधड़ी के आरोप जो कि प्रार्थी महिला के साथ धोखाधड़ी के इस वारदात को अंजाम देने से पूर्व भी पटवारी इसी प्रकार क्षेत्र में कई लोगों की जमीनों पर दूसरों की रजिस्ट्री कर रखी हैं।

बैरहाल पूरे मामले में महिला का कहना है कि उसे न्याय दिलाया जाए और उसके साथ अन्याय करने वाले पटवारी के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा कायम किया जाए।

 इनकी प्रतिक्रिया

 मैं इस विषय पर कोई बात नहीं करना चाहता हूं और ना ही मैं अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना चाहता हूं।

मुझे जो जवाब देना था मैंने अपने अधिकारी को लिख कर दे दिया है।

 अकबर खान (पटवारी) गोहपारू तहसील जिला शहडोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.