शहडोल : ओपीएम के सब्जी ग्राउंड के पास जान से मारने की नीयत से पैर में मारी थी गोली , एक देशी कट्टा समेत चारो आरोपियों को अमलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओपीएम के सब्जी ग्राउंड के पास जान से मारने की नीयत से पैर में मारी थी गोली ,
एक देशी कट्टा समेत चारो आरोपियों को अमलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमलाई / शहडोल । जिले के अमलाई थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 30.अप्रैल 2025 को फरियादी अनीश कुमार सिंह, निवासी अमलाई ओपीएम कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पूर्व रंजिश के चलते आरोपीगण बबलू उर्फ कन्हैया शर्मा, बल्ली उर्फ सूर्यप्रताप सिंह, गोपालू एवं बिज्जू पनिका ने अमलाई ओपीएम के सब्जी ग्राउंड के पास जान से मारने की नीयत से मारपीट कर, देशी कट्टे से पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। अमलाई पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत विवेचना प्रारंभ की गई ।
पुलिस द्वारा घटना की विवेचना के दौरान पता-साजी के प्रयासों के पश्चात सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार आपराध में उपयुक्त एक अदद् देशी कट्टा 315 बोर कीमती करीबन 5,000 रु. अमलाई पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।