जयसिंहनगर : आखिर क्यों ????? सचिव संतोष पर मेहरबान है जनपद सीईओ , क्या जनपद सीईओ की स्याही से लिखी जा रही कातिरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की गाथा ??????
जयसिंहनगर (संजय गर्ग) । मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद के ग्राम पंचायत कतिरा का है जहा ग्राम पंचायत सचिव के पद पर पिछले कई सालो से पदस्थ रहे संतोष नामदेव अब पुनः कुछ महीनो से ग्राम पंचायत कतिरा के सचिव के अतरिक्त प्रभार पर है जैसा की जानकारी ग्राम पंचायत कतिरा के ग्रामीणों से मिली है की संतोष नामदेव पिछले कई वर्षो तक ग्राम पंचायत कतीरा के सचिव पद पर पदस्थ रहे है इनकी पदस्थापना के बाद से ही पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओ में भ्रस्टाचार के सैकड़ो आरोप इनपर लगे थे ।
सूत्रों से प्राप्त जानकरी अनुसार तमाम आरोपों और शिकायतों के दौर के बाद ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना कर रहे तत्कालीन सचिव संतोष नामदेव का स्थानांतरण जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा 26 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत दरेंन के लिया करते हुए बाल करण प्रजापति का स्थानांतरण ग्राम पंचायत कतिरा के सचिव पद पर किया गया था l
स्थांनतरण के बाद पुनः दिया अतरिक्त प्रभार
ग्राम पंचायत कतिरा में व्याप्त भ्रस्टाचार की शिकायतों और लगातार न्यूज़ पेपरों में छप रही खबरों के बीच कोरम पूर्ति की कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत कतिरा सचिव संतोष नामदेव का स्थानांतरण करने के बाद एक बार फिर से जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुखिया के द्वारा अपने चहेते सचिव संतोष नामदेव को उसी ग्राम पंचायत का पुनः अतरिक्त प्रभार सौप दिया गया।
जहा इनके रहते घपले बाजी के ढेरो आरोपो के लिए संतोष नामदेव जयसिंहनगर जनपद में सुर्खियों का केंद्र रहे है l
ग्राम वासीयो की जन चर्चा और सूत्रों की माने तो सचिव संतोष नामदेव ग्राम पंचायत कतिरा के लोकल ठेकेदारों के प्रिय है इनके पदस्थ रहते ग्राम पंचायत कतिरा से जुड़े समस्त विकास कार्य पर लोकल ठेकेदार का प्रभाव हावी रहता है सरकारी राशि के बंदरबाट में महारथी होना इन्हे इनके वरिष्ठ अधिकारियो के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाता है शायद यही वजह है की 87 ग्राम पंचायतो की जनपद पंचायत में मुखिया को ग्राम पंचायत कतिरा में सचिव पद के लिए इनसे उपयुक्त अन्य कोई सचिव नजर नहीं आता और शायद इन्ही कारणों से संतोष नामदेव अंगद की पाव की तरह ही निकट भविष्य में भी ग्राम पंचायत कतिरा में ही जमे रहेंगे और आला अधिकारियो की खुशामदीद के कार्य करते रहेंगे l
मामले पर अधिक जानकारी के लिए जनपद जयसिंहनगर सीईओ संजीव तिवारी से फ़ोन कॉल कर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया पर अधिकारी द्वारा फ़ोन पर कोई जवाब नहीं दिया गया
मामले को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत कतिरा में हो रहे भ्रष्टाचार मैं जनपद सीईओ भी अपनी स्याही से भ्रष्टाचार की गाथा लिखने में पंचायत के जिम्मेदारों का बखूबी साथ निभा रहे हालांकि इसकी पुष्टि हम नहीं करते ऐसा सूत्र बताते हैं।