Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्... शहडोल: संस्था के निर्देशक डाॅ.डी.के.द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का किया उत्साह वर्धन,... शहडोल : कौन गलत कौन सही सहायक आयुक्त या संकुल प्राचार्य ..........??? , वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को ठ... शहडोल : शासकीय जिला पुस्तकालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 19 को शहडोल : 21 दिसंबर को विश्व करेगा ध्यान - योगाचार्य शिवाकान्त शुक्ल बिलासपुर: कृष्णा पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का द.पू.म. रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर में ह... शहडोल: विधायक नारायण पट्टा की उपस्थिति में कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक आज होगी आहुत ब्यौहारी: तो क्या??? ब्यौहारी पुलिस की अनदेखी बनी ,42 वर्षीय रामसुबन की मौत का कारण , आरोपी अब तक न... जयसिंहनगर: सत्ता के गलियारों में अधिकारियों की लगाती बोली, दलाल नेता तय करता अधिकारियों का रेट ऑडियो...

शहडोल : भाजपा की विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला फिशरमैन कांग्रेस ने मनाया धितकार दिवस , जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

0 128

*भाजपा की विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला फिशरमैन कांग्रेस ने मनाया धितकार दिवस

जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

शहडोल (संजय गर्ग) । मध्य प्रदेश फिशर्मैन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  सदाशिव भंवरिया  के निर्देशन में शहडोल फिशरमैन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश सोंधिया के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम शहडोल जिला प्रशासन को मध्य प्रदेश राज्य में माझी मछुआ समाज के साथ भाजपा सरकार द्वारा वादाखिलाफी कर आरक्षण खत्म करना और जाति व्यवसाय में गैर लोगों को प्रवेश करने पर अंकुश लगाने संबंधी ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में प्रमुख रूप से बताया गया कि मध्य प्रदेश में निवास करने वाले माझी मछुआ समाज जिन्हें कहार भोई ढीमर केवट मल्लाह निषाद कश्यप रायकवार सिंगर बाथम बर्मन सोंधिया का पैतृक रूप से जातिगत व्यवसाय मछली पालन मत्स्य आखेट नाव चालन करना, नदी तालाबों में सिंघाड़ा खरबूज तरबूज लगाना प्रमुख काम है यह समाज शैक्षणिक सामाजिक और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है यह समाज सदियों से भरत भूमि का मूल निवासी है यह लोग आरंभ से ही नदी तालाबों के करीब रहते आए हैं इनके रहन-सहन और खान-पान में आदिम युग की झलक देखी जा सकती है इन्हें देश की आजादी के बाद संविधान में माझी मानकर अनुसूचित जनजाति का आरक्षण भी दिया गया जिसमें कुछ किंतु परंतु लगाकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 1 जनवरी 2018 को यह आरक्षण खत्म कर दिया ।

add

निम्न बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन

01 . मांझी जाति को लेकर जारी आदेश 1 जनवरी 2018 को तुरंत संशोधित किया जाए।
02 . पिछड़ा वर्ग सूची क्रमांक 12 पर दर्ज सभी जातियों और उप नामों को विलोपित कर अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक 29 के साथ जोड़ा जाए
03. मांझी जाति प्रमाण पत्र धारी लोगों के शिकायतों के आधार पर छानबीन समिति में सभी लंबित प्रकरणों को तत्काल समाप्त किया जाए ।
04. मछली पालन नीति 2008-9 में शामिल गैर वंशानुगत जातियों को हटाया जाए ।
05 . मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत वर्ष प्रदेश में लागू पेसा एक्ट में प्रदेश के 89 विकास खंडों में जितने भी तालाब जलाशय हैं उन पर मछली पालन का अधिकार आदिवासी भाइयों को दे दिया गया है इससे आदिवासी विकास खंडों के जलाशयों में वंशानुगत मछुआरों बेदखल कर दिए गए हैं अतः शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट में संशोधन कर आदिवासी विकास खंडों के तालाब में मछली पालन का काम वंशानुगत मछुआरों को ही वापस दिया जाना चाहिए ।
06. नदी तालाबों के पास जमीनों पर तरबूज खरबूज साग सब्जी लगाने के लिए वंशानुगत मछुआ समुदाय को 15 वर्ष के पट्टे दिए जाएं ।
07 .नदियों से निकलने वाली रेत के 50% पर माझी मछुआ समुदाय को अधिकार दिया जावे ।

इनकी रही उपस्थिति

ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष खिरोधर सोंधिया मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नीरज द्विवेदी ,जिला युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम ,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष संध्या सिंह, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के महामंत्री डॉ एन एल पटेल, मंडलम अध्यक्ष साकिर फारुकी ,पूर्व पार्षद माया सोंधिया ,रामरति सिंह सायना बानो उपाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस कमेटी, रामदत्त सोनी जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी रूपेंद्र सोंधिया संजय सोंधिया बैजनाथ सोंधिया राजनारायण सोंधिया अमरेंद्र तिवारी संदीप शर्मा प्रहलाद सैनी मन्ना ढीमर ,सूरज दिन ढीमर राहुल निलेश ढीमर, मुकेश केवट रोहित कहार के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.