शहडोल : भीषण गर्मी के मद्देनजर छात्रों के अभिभावकों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन , गर्मी से छात्रों के स्वास्थ्य में पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव 1 जुलाई से ही खोले जाएं विद्यालय
भीषण गर्मी के मद्देनजर छात्रों के अभिभावकों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
गर्मी से छात्रों के स्वास्थ्य में पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव 1 जुलाई से ही खोले जाएं विद्यालय
शहडोल (संजय गर्ग) । ज्ञात हो कि 19 जून 2023 सभी शासकीय – आशासकीय विद्यालय स्कूल है पूरा प्रारंभ होने जा रही।
इसी कड़ी पर हर वर्ष की भांति जून से ही नया सत्र चालू होता है।
परंतु इस वर्ष भीषण गर्मी के चलते छात्र छात्राओं के अभिभावकों व पालकों द्वारा आज 16 जून को कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर यह मांग की है कि आगामी 1 जुलाई सहित विद्यालयों का नियमित रूप से संचालन किया जाए।
प्रस्तुत ज्ञापन में अभिभावकों का कहना है कि इस प्रकार की भीषण गर्मी से छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा एवं वह अपना शैक्षणिक कार्य सही से नहीं कर पाएंगे एवं उनके बच्चों की स्वास्थ्य बिगड़ने की इस भीषण गर्मी में पूरी संभावना है,
इसी संबंध में अभिभावकों द्वारा ज्ञापन के द्वारा मांग की गई है कि आगामी 1 जुलाई से ही नियमित रूप से समझता शासकीय व अशासकीय विद्यालयों का संचालन किया जाए।
इनकी रही उपस्थिति
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय मुख्य रूप से अभिभावकों में राघवेंद्र पाठक , चंद्र प्रताप पांडे, चंद्रप्रकाश द्विवेदी , देवेंद्र चतुर्वेदी मस्तराम , जयसवाल देवेश रंजीत पांडे , पुष्पराज पांडे समेत कई अभिभावकों की उपस्थिति रही।