शासकीय मॉडल स्कूल चांपा में मनाया गया विश्व मानवता दिवस
शहडोल (संजय गर्ग) । राज्य आनंद संस्थान द्वारा आज विश्व मानवता दिवस 19 अगस्त को जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत चांपा मॉडल शासकीय स्कूल में विश्व मानवता दिवस मनाया गया। जिसमें राज्य आनंद संस्थान शहडोल के सहायक नोडल बलराम साहू, ग्राम की सरपंच उमा सिंह मार्को, राज्य आनंद सहयोगी कल्याणी वाजपेई, आनंदम सहयोगी अपूर्वा सिंह परिहार सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा एम.एल. पाठक समस्त शिक्षक गण विद्यार्थियों की सहभागिता रही जिसमें बच्चों ने चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके साथ ही अंतिम में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। आज के मानवता दिवस पर बच्चों को मानवता, इंसानियत, सहयोग, सद्भाव, सदाचार, करुणा, कल्याण एवं आचरण की सिख दी गई तथा लोगों को प्रेरित किया गया।