विंध्य जोन के प्रभारी रणविजय सिंह का कल नगर आगमन
शहडोल (संजय गर्ग)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव, मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के सह प्रभारी, विंध्य जोन के प्रभारी रणविजय सिंह का 30 सितंबर को नगर आगमन हो रहा है। जिला कांग्रेस भवन शहडोल में प्रातः 11:00 बजे से सभी मोर्चा संगठन के अध्यक्षों,वरिष्ठ कांग्रेसियों व कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक व चर्चा करेंगे।जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने उक्त बैठक में समस्त अनुसांगिक संगठन के अध्यक्ष व पदाधिकारी गण, समस्त ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्षों एवं पदाधिकिरियों एवं समस्त काँग्रेस कार्यकर्ताओं से इस बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।