ब्रेकिंग न्यूज़
बक्हो/ अमलाई : युवा दिवस पर क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे भाजपा नेता जयप्रकाश नारायण गर्ग ,  न्याय ... शहडोल :इन तिथियों में  समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी क... शहडोल: राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता व सूर्य नमस्... शहडोल : लगातार तीव्रता से हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता जनक , जीवन शैली में बदलाव कर शरीर को कर... जयसिंहनगर : राम भरोसे चल रहा इलाज दीवान के राज मे चरमराई जयसिंहनगर की स्वास्थ्य व्यवस्था ,  करोड़ क... शहडोल : संभाग के दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे , म.प्र.मीडिया संघ की संभाग स्तरीय पत... शहडोल : बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मेले का अधिकारियों ने किया का निरीक्षण प्राथमिक विद्यालय... जयसिंहनगर : श्रृंखला -2 बराछ पंचायत के खजाने को खाली करते सचिव - सरपंच , जिम्मेदारों ने मूंदी आंख क... शहडोल: जिला पंचायत में पहुंची शिकायत : क्या निर्माण एजेंसी क्या जांच जिम्मेदार सब ने धोए भ्रष्टाचार ... शहडोल : कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी , संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को ...

शहडोल : बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मेले का अधिकारियों ने किया का निरीक्षण प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ाने हेतु एफ एल एन मेले का हुआ आयोजन 

0 368

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मेले का अधिकारियों ने किया का निरीक्षण

प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ाने हेतु एफ एल एन मेले का हुआ आयोजन 

शहडोल संजय गर्ग। 11 जनवरी 2025 को सीईओ जिला पंचायत के द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ एल एन) मेला का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जमुई, सोहगपुर का दौरा किया। 

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1-2 के बच्चों के साथ इस मेले का आयोजन किया गया।मेले में विभिन्न गतिविधियों के स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया गया। इसमें पंजीयन, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी और बच्चों का कोना शामिल था।

दौरे के दौरान सीईओ ने बच्चों के साथ मेले का आनंद लिया और हर स्टॉल पर जाकर पूरी प्रक्रिया को समझा। उन्होंने सभी गतिविधियाँ करवाई और एफ एल एन रिपोर्ट कार्ड भी भरवाया। सीईओ ने अभिभावकों से बातचीत की तथा बच्चों के साथ खेल गतिविधियाँ कराईं।

इस अवसर पर एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जमुई में सीईओ जिला पंचायत आईएएस अंजलि आर के साथ डीपीसी अमरनाथ सिंह और निपुण प्रोफेशनल शीतल चौरे भी उपस्थित थे।

सीईओ जिला पंचायत ने मेले के आयोजन की प्रशंसा की और बच्चों के साथ लगातार शैक्षिक गतिविधियाँ करवाने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल में एक भयमुक्त वातावरण बनाए रखने का प्रयास करने पर भी बल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.