ब्रेकिंग न्यूज़
बक्हो/ अमलाई : युवा दिवस पर क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे भाजपा नेता जयप्रकाश नारायण गर्ग ,  न्याय ... शहडोल :इन तिथियों में  समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी क... शहडोल: राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता व सूर्य नमस्... शहडोल : लगातार तीव्रता से हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता जनक , जीवन शैली में बदलाव कर शरीर को कर... जयसिंहनगर : राम भरोसे चल रहा इलाज दीवान के राज मे चरमराई जयसिंहनगर की स्वास्थ्य व्यवस्था ,  करोड़ क... शहडोल : संभाग के दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे , म.प्र.मीडिया संघ की संभाग स्तरीय पत... शहडोल : बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मेले का अधिकारियों ने किया का निरीक्षण प्राथमिक विद्यालय... जयसिंहनगर : श्रृंखला -2 बराछ पंचायत के खजाने को खाली करते सचिव - सरपंच , जिम्मेदारों ने मूंदी आंख क... शहडोल: जिला पंचायत में पहुंची शिकायत : क्या निर्माण एजेंसी क्या जांच जिम्मेदार सब ने धोए भ्रष्टाचार ... शहडोल : कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी , संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को ...

बक्हो/ अमलाई : युवा दिवस पर क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे भाजपा नेता जयप्रकाश नारायण गर्ग ,  न्याय की आस  लिए  90 वर्षीय रतनी बैगा ने ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन पर लगाए कई संगीन आरोप 

0 94

युवा दिवस पर क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे भाजपा नेता जयप्रकाश नारायण गर्ग , 

न्याय की आस   लिए  90 वर्षीय रतनी बैगा ने ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन पर लगाए कई संगीन आरोप 

 

शहडोल (निशांत संजय गर्ग)। ग्राम पंचायत बक्हो के अंतर्गत स्थापित ओरिएंट पेपर मिल के प्रबंधन के अनन्य पूर्ण रवैया के चलते स्थानीय ग्राम वासियों किसान संगठनों तथा पेपर मिल यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक 12 जनवरी युवा दिवस पर संपन्न हुई। 

 एक दशक पूर्व पेयजल की समस्या को लेकर किया था आंदोलन

उक्त बैठक में पेपर मिल के प्रबंधन द्वारा ग्रामीण एवं आदिवासियों के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। ज्ञात हो की लगभग 17 – 18 वर्ष पूर्व पेयजल की समस्याओं को लेकर वहां के ग्रामीण कलरी के खदानों से निकाले गए कोयल के गड्ढे में जो जल भराव हुआ उसके उपयोग के लिए व अपने मवेशियों एवं भीषण गर्मी में पेयजल कि व्यवस्था की मांग कर रहे थे एवं आसपास के समस्त ग्रामीणों ने खदान से एकत्र पानी को अपने उपयोग के लिए मांग कर रहे थे। 

 कुछ ऐसा था पूरा मामला

वहीं दूसरी ओर ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन अपने मिल को चलाने के लिए उक्त खदान में एकत्रित जल को पेपर मिल लेजाने के लिए पूरी ताकत से प्रयासरत था। 

कई टैंककरो व मोटर पंप के माध्यम से जल निकाल कर पेपर मिल ले जाया जा रहा था। इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन एवं आंदोलन किया तथा। मैनेजमेंट के इस कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया। 

 

 प्रबंधन पर लगा हत्या का आरोप

 ओपीएम प्रबंधन ने प्रशासनिक अमले के सहयोग से तथा अपने गुर्गों के बल पर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध गुंडागर्दी का सहारा लिया परिणामस्वरूप एक आदिवासी मोहन बैगा को मारपीट करते हुए खदान में भर पानी में उसे गिरा दिया गया तथा जब वह मोटर पंप का पाइप पड़कर ऊपर आने की कोशिश करता तो पेपर मिल के इशारे पर उनके गुंडो ने पैरों से उक्त व्यक्ति को मारकर बार-बार खदान में भर पानी के गड्ढे में गिरा देते। उक्त व्यक्ति से तैरना नहीं आता था। अपनी जान बचाने की कोशिश में बार-बार वह पाइप के सहारे ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पेपर मिल प्रबंधन व उसके कुछ गुंडो द्वारा उसे पानी से बाहर नहीं निकलने दिया गया। 

अंतोगत्वा उक्त व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई।

 दो दिनों तक कालरी के गड्ढे में पड़ा रहा शव

 ग्रामीणों ने बताया कि यह सारा खेल हजारों ग्रामीणों के बीच एवं पेपर मिल प्रबंधन तमाम अमले के उपस्थिति में हुआ मृत्यु प्रांत उक्त व्यक्ति का शव दो दिनों तक खदान में भरे गड्ढे के पानी में पड़ा रहा । प्रशासन के हस्तक्षेप से उसे बाहर निकाल कर उक्त शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को नहीं दिया गया। उसकी अंत्येष्टि आनन – फानन में चोरी छुपे तरीके से पेपर मिल के प्रबंधन द्वारा किया गया। तथा उसके राख फूल को ले जाने के लिए उसकी वृद्ध मां रतनी बैगा को खबर की गई। पुलिस द्वारा मुकदमा बनाया गया अदालत में पेश हुआ। पुलिस की लापरवाही एवं ढीला पोली कार्यवाही की वजह से मामला रफा दफा कर दिया गया। 

पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। 

 शासन- प्रशासन से लग रही न्याय कि गुहार

बैठक में यह भी बताया गया की उसकी वयो वृद्धि 90 वर्षीय रतनी बैगा अपने बेटे का अस्थि कलश लेकर मुख्यमंत्री मंत्री को शहडोल आगमन पर कई बार अपना दुखड़ा सुनाया वह ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया लेकिन लगभग 17 18 साल तक इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया गया। ना ही मृतक के मन को कोई आर्थिक सहायता न पेपर मिल प्रबंधन और ना ही शासन ना प्रशासन के द्वारा कोई आर्थिक सहायता की गई।

 अब – तक नहीं किया अस्थि का विसर्जन

इन सब उदासीन रवैया के चलते बूढी मां रतनी बैगा का कहना है कि मेरी बच्चे की अस्थि कलश जब ही मैं प्रवाहित करूंगी जब मेरे बच्चे को न्याय मिल जाएगा। 

लगभग इस पूरे प्रकरण को एक दशक के ऊपर हो गया अपने मृतक बच्चे मोहन बैगा के अस्थि कलश को लेकर उसकी मां रतनी बैगा मंत्री मुख्यमंत्री शासन व प्रशासन के दरवाजे में न्याय की गुहार लगा रही है। लेकिन अब तक वह न्याय से बहुत दूर है।

 और भी कई मामलों में प्रबंधन पर लगा आरोप 

इसी प्रकार पेपर मिल के प्रबंधन के द्वारा अपने एक हरिजन कर्मचारि को बुरी तरह मारपीट की गई एवं उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया। मारपीट की रिपोर्ट पुलिस में की गई लेकिन पुलिस ने प्रबंधक के इशारे पर मामले को रफा दफा कर दिया जबकि मामला हरिजन आदिवासी एक्ट का था और पीड़ित व्यक्ति आज भी अस्पताल में इलाज कराता घूम रहा है।

प्रबंधन के अत्याचार से पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण

इसी प्रकार ग्रामीणों ने बताया की पेपर मिल द्वारा रेत की बोरी से अस्थाई बांध बनाकर सोन नदी का पानी नियमानुसार उसकी प्राप्त करना था किंतु कोरोना काल में पेपर मिल के महाप्रबंधक के द्वारा अपने धन बल के सहारे पर पक्का बांध बना लिया गया जो की एग्रीमेंट के विपरीत है। सोन नदी का पानी रुकने से ग्राम वासियों को व मवेशियों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। बैठक में इस बात की चिंता जाहिर की गई की ग्राम वासियों की तमाम समस्याओं एवं उनकी व्यथाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी के साथ बाबूलाल नामक व्यक्ति के परिवार जनों की मृत्यु का आरोप भी पेपर मिल प्रबंधन पर लगा हुआ है। और समस्त ही मामले ठंडा बस्ते में है।इसलिए व्यापक रूप से आंदोलन किए जाने पर जोर दिया गया। 

 न्याय दिलाने का दिया आश्वसन 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विंध्य पुनः निर्माण मंच के प्रभारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण गर्ग ने कि व ग्रामीणों को अस्वत किया की मध्य प्रदेश शासन द्वारा एवं भारत सरकार द्वारा हर यथासंभव मदद ग्रामीण जनों की की जाएगी एवं उनके साथ हुए अत्याचार व अन्य के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के जानकारी में मामले को लाया जाएगा आशा है कि त्वरित एवं उचित कार्रवाई होगी एवं ग्रामीण आदिवासियों को न्याय मिलेगा।

 बैठक में इनकी रही उपस्थित

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जनों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण गर्ग ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के बताए गए मार्गों का अनुसरण करने हेतु युवाओं से आवाहन किया उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के इस कथन का उद्घोष किया की उठो जागो शक्तिशाली बनो और तब तक ना रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो उन्होंने युवा दिवस पर युवाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दि एवं अन्य व अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए अपील की। बैठक में किसान संघ के नेता मदुरई चौधरी , ओंकार साहू , केशव भारती , गुड्डा सिंह , कुंदन सिंह , बीपी तिवारी , जीतू तिवारी , महमूद खान , केशव चौधरी अनूपपुर , दूलम चौधरी , राजू साहू , बिसाहू रौतेल , लालमन कोल , गेंद लाल चौधरी , संतोष चौधरी , राकेश चौधरी , गोकुल चौधरी , शहडोल से मिंटूश्रीवास्तव , अनुराग निगम , लालजी मिश्र , बैसाखू बैगा समस्त पेपर मिल के कर्मचारी व ग्रामीण जन एवं विंध्य प्रदेश मंच के नेता गण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.