Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
शहडोल: जिला पंचायत में पहुंची शिकायत : क्या निर्माण एजेंसी क्या जांच जिम्मेदार सब ने धोए भ्रष्टाचार ... शहडोल : कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी , संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को ... शहडोल : मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल ने आयोजित किया नव वर्ष मिलन समारोह पत्रकारिता का उद्देश्य क्षेत... जयसिंहनगर : तो क्या यहां ???? सीएमएचओ का चलता है मौखिक आदेश , मैं मौखिक आदेश का करता हूं पालन .... ... जयसिंहनगर : न्याय की आस लगाए 24 घंटे से घर पर इंतजार में था शव , पुलिस अधीक्षक से आश्वासन के बाद परि... शहडोल: शहडोल के औद्योगिक विकास पर विस्तृत चर्चा करने उपमुख्यमंत्री के रीवा निवास पर पहुंचे वरिष्ठ भा... जयसिंहनगर : सुशासन दिवस के अवसर पर निकाली गयी भव्य रैली , अटल जी के जन्मजयंती पर पथसभा में वक्ताओं न... शहडोल : एक माह में चार आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई 15 बिंदुओं पर उल्लेखित किया भ्रष्टाचार , लोढ़ी के ग... ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्...

उमरिया: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ उमरिया ने किया धरना प्रदर्शनरिक्त पदों की पूर्ति हो जाने से निश्चित रूप से शिक्षा में गुणवत्ता भी आएगी – विष्णु दत्त मिश्रा

0 136

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ उमरिया ने किया धरना प्रदर्शन
रिक्त पदों की पूर्ति हो जाने से निश्चित रूप से शिक्षा में गुणवत्ता भी आएगी – विष्णु दत्त मिश्रा

उमरिया । मध्य प्रदेश शिक्षक जिला इकाई उमरिया ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक सत्याग्रह किया ।
जिसके बाद शायं 4:00 बजे रैली निकालकर उक्त मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया उसके पश्चात जिला कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया |
सत्याग्रह में प्रांतीय, संभागीय एवं जिला इकाई तथा तहसील इकाई ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों एवं सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस सत्याग्रह में उपस्थित होकर शामिल हो एवं सत्याग्रह को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका एवं सहयोग प्रदान कर।

add

पुरानी पेंशन योजना तत्काल लागू की जाए,
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ उमरिया के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के हजारों शिक्षक पूरे सेवाकाल में बिना एक भी पदोन्नति के प्रति माह सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं विशेष रुप से पुराने शिक्षक पदोन्नति मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण उन्होंने उसी पद पर अपने से कनिष्ठतम नवीन संवर्ग के लोक सेवकों के अधीन कार्य करना पड़ रहा है जबकि विभाग में बड़ी संख्या में प्राचार्य व्याख्याताओं प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं और अधिकांश शिक्षक इन पदों की योग्यता वह अनुभव भी रखते हैं तथा वेतनमान भी प्राप्त कर रहे हैं यदि इन रिक्त पदों पर योग्यता अनुसार पदोन्नति पदनाम देकर इन शिक्षकों को पदस्थ किया जाता है तो विभाग को बिना कुछ भी व्यय किए इन रिक्त पदों की पूर्ति हो जाने से निश्चित रूप से शिक्षा में गुणवत्ता भी आएगी और हजारों शिक्षकों का नाराजगी होगी यह मांग पूरी तरह से अनआर्थिक एवं वरिष्ठ शिक्षकों के मान सम्मान व स्वाभिमान से संबंधित है जो अतीतथ्य पूर्ण की जाए।

इनकी रही उपस्थिति
 प्रवक्ता  विजय कुमार चतुर्वेदी संभागीय सचिव  कैलाश गौतम संभागीय उपाध्यक्ष विष्णु दास मिश्रा जिला अध्यक्ष उमरिया  राम भवन शुक्ला जिला सचिव भानु प्रकाश द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष ब्लॉक पाली के अध्यक्ष  यदुनाथ तिवारी सचिव उदय नारायण शुक्ला ब्लॉक मानपुर के अध्यक्ष  राम कमल पटेल सचिव  त्रिभुवन सोनी  सुजीत तिवारी  केपी साहू सुशीला गुप्ता  राम लाल सोनी संजय पांडे ओपी द्विवेदी कैलाश नाथ गुप्ता भुवन भास्कर तिवारी  ऋषिकेश परोहा राम कुशल पांडे मंधीर सिंह विजय पयासी ,राजेंद्र दुवेदी ,कृष्णा पटेल ,आशीष गौतम ,सविता दहिया ,सुजाता गुप्ता ,अनिल तिवारी राम नारायण तिवारी , विनोद तिवारी ,रमेश शुक्ला ,सीताराम यादव , इंद्रावती बैगा,  राम भवन शुक्ला , सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.