शहडोल : किसानों की एमएसपी समेत अन्य जायज मांगों का समर्थन कर , जिला कांग्रेस कमेटी का अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन
किसानों की एमएसपी समेत अन्य जायज मांगों का समर्थन कर ,
जिला कांग्रेस कमेटी का अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन
शहडोल (संजय गर्ग) । जिला काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व मे,मध्यप्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला काँग्रेस शहडोल द्वारा किसान भाइयों के समर्थन में एमएसपी की गारंटी को लेकर दिनांक 29 फरवरी 2024 को अंबेडकर चौक पर दोपहर 12:30 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा है कि,किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ ही किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीडितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अन्न दाता किसानों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर विगत दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से रूपये 2700 प्रति क्विंटल पर गेहू और रूपये 3100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी की घोषणा की है।
लेकिन खेद की बात है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्वक किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की हर तरह से तैयारी की जा रही है। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान किसानों की उपज का एमएसपी दिए जाने का समर्थन किया है।
गुप्ता ने कहा कि,प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार किसान भाइयों के समर्थन मे, भाजपा सरकार के खिलाफ जिला काँग्रेस शहडोल द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमे समस्त कांग्रेस जन, किसान भाई, आमजन सादर आमंत्रित हैं।
उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।