ब्राह्मणों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कोतवाली में हुई शिकायत
शहडोल । ब्राह्मण समाज की तरफ़ से सिटी कोतवाली में अजय श्रीवास्तव के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह है पूरा मामला
अजय श्रीवास्तव, नामक व्यक्ति निवासी घरौला मोहल्ला, शहडोल द्वारा सोशल मीडिया साइट फेसबुक में अपने आई.डी. से ब्राहाम्ण समाज तथा ब्राह्मण के विरुद्ध अमर्यादित फोटो पोस्ट करते हुए, ब्राहाम्णों को गाय की चर्बी खाने वाला बताया गया है, जो अत्यंत ही अपमानजनक तथा आपत्तिजनक है। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वाल्मीकि गौतम ने बताया कि अजय श्रीवास्तव के इस पोस्ट ने ब्राहाम्ण समाज की सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं को चोटिल किया है, जिसकी ब्राहाम्ण समाज घोर निंदा करता है व ऐसे अवांछित पोस्ट करने वाले दूषित मानसिकता के व्यक्ति अजय श्रीवास्तव के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर समुचित कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने वालों में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वाल्मीक गौतम विष्णु कांत मिश्रा अमित गर्ग सोनू द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।