Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
शहडोल : कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी , संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को ... शहडोल : मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल ने आयोजित किया नव वर्ष मिलन समारोह पत्रकारिता का उद्देश्य क्षेत... जयसिंहनगर : तो क्या यहां ???? सीएमएचओ का चलता है मौखिक आदेश , मैं मौखिक आदेश का करता हूं पालन .... ... जयसिंहनगर : न्याय की आस लगाए 24 घंटे से घर पर इंतजार में था शव , पुलिस अधीक्षक से आश्वासन के बाद परि... शहडोल: शहडोल के औद्योगिक विकास पर विस्तृत चर्चा करने उपमुख्यमंत्री के रीवा निवास पर पहुंचे वरिष्ठ भा... जयसिंहनगर : सुशासन दिवस के अवसर पर निकाली गयी भव्य रैली , अटल जी के जन्मजयंती पर पथसभा में वक्ताओं न... शहडोल : एक माह में चार आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई 15 बिंदुओं पर उल्लेखित किया भ्रष्टाचार , लोढ़ी के ग... ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्... शहडोल: संस्था के निर्देशक डाॅ.डी.के.द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का किया उत्साह वर्धन,...

शहडोल : मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल ने आयोजित किया नव वर्ष मिलन समारोह पत्रकारिता का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास एवं जन समस्याओं को प्राथमिकता देना -डॉ.केदार सिंह, कलेक्टर गलत एवं तथ्यहीन खबरों से किसी का आघात पहुँचाना पत्रकारिता नहीं-रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ,गंभीर मुद्दो एवं क्षेत्र के विकास के लिए मुहिम चलाकर शासन तक पहुँचाना पत्रकारिता- त्रिलोकीनाथ गर्ग

0 676

मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल ने आयोजित किया नव वर्ष मिलन समारोह

पत्रकारिता का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास एवं जन समस्याओं को प्राथमिकता देना -डॉ.केदार सिंह, कलेक्टर

गलत एवं तथ्यहीन खबरों से किसी का आघात पहुँचाना पत्रकारिता नहीं-रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

add

गंभीर मुद्दो एवं क्षेत्र के विकास के लिए मुहिम चलाकर शासन तक पहुँचाना पत्रकारिता- त्रिलोकीनाथ गर्ग

शहडोल।( संजय गर्ग ) मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल द्वारा विगत वर्षां की भांति नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, ब्यौहारी विधायक शरद कोल, अनुविभागीय अधिकारी अरविन्द शाह, जिला जनसम्पर्क अधिकारी अरूणेन्द्र सिंह एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय उपस्थित रहे । मध्यप्रदेश मीडिया संघ के वार्षिक मिलन समारोह में भाग लेते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा गंभीर जमीनी विषय को सामने लाना, समस्याओं को प्राथमिकता देना उनका समाधान होना पत्रकारिता का दायित्व है। हर छोटी-मोटी विषय के साथ मूल रूप से उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए जरूरी मुद्दे उठाना ही चाहिए, इससे प्रशासन को विषयों के चयन और समस्याओं के समाधान में प्राथमिकता देने में सहयोग मिलता है। किंतु वर्तमान दौर में पत्रकारिता में ऐसी प्रतियोगिता हो गई है जिसमें जो अच्छा हो रहा है उसके लिए जगह कम दिख रही है। उन्होंने कहा है कि पत्रकारिता जगत में प्रिंट मीडिया का स्थान सदा से महत्वपूर्ण रहा है और आगे भी रहेगा। तथ्यों के पीछे ईमानदारी को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। तथ्यों की सत्यता को समझे बिना समाचारों का प्रकाशन उचित नहीं है। समाचार की सत्यता के लिए ईमानदारी से खबर का सत्यापन किया जाना चाहिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा टीआरपी की होड़ में किसी भी समाचार को लगा देना उसमें समाधान की संभावना के अवसर खत्म करना और यदि समस्याएं हल हो जाती हैं तो फिर उस पर समाचार बनाना उससे समाचार की गरिमा प्रभावित होती है। उन्होंने कहा की शिक्षा की गुणवत्ता में गिरते ग्राफ पर जब स्टोरी नहीं बनती है तो प्रश्न खड़े होते हैं कि आखिर अखबार में यह मुद्दे गायब क्यों हैं, इन पर काम क्यों नहीं हो सकता। डॉ. सिंह ने कहा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जितना यहां के संवाददाता भूमिका अदा कर सकते हैं उतना बाहर के रिपोर्टर नहीं कर पाएंगे संभावनाओं पर भी पत्रकारों की अहम भूमिका हो सकती है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. केदार सिंह ने नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार स्व. अभय छजलानी को याद किया और उनकी पत्रकारिता की स्मृतियों को पत्रकारों से साझा किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने पत्रकारों से खबरों के चयन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब कुत्ता आदमी को काटता है तब वह खबर नहीं होती लेकिन यदि आदमी कुत्ते को काट ले तब वह खबर बन जाती है। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा पत्रकारिता स्वतंत्र है लेकिन उसकी अपनी एक मर्यादा भी है खबरों के चयन में हमेशा इसका ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी असत्य खबर से आहत न हो।
जिला जनसंपर्क अधिकारी अरूणेन्द्र सिंह ने कहा की प्रशासन और पत्रकारिता के मध्य में बेहतरीन कड़ी के रूप में हम काम करते हैं ताकि शासन की तथ्यपूर्ण जानकारी पत्रकारों को सुगम तरीके से मिल सके। पत्रकारों से चर्चा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी अरविंद शाह ने कहा पत्रकारों की जो भी वर्तमान समस्या है उन्हें ठीक करने के सभी समुचित तरीके निकाले जाएंगे। 


इस अवसर पर चर्चा में भाग लेते हुए मीडिया संघ संरक्षक त्रिलोकी नाथ गर्ग ने कहा कि प्रशासन की समन्वय पूर्ण कार्यशैली से पत्रकारिता को बहुत कुछ सहज रूप से मिल जाता है और वह सत्यता पूर्ण खबरों को चयन करके सकारात्मक तरीके से पेश करता है बिना प्रशासनिक सहयोग के खबरों की विश्वसनीय प्रभावित हो जाती है। इसके पूर्व मध्यप्रदेश मीडिया संघ के संभागीय अध्यक्ष मनीष शुक्ला एवं संभागीय महासचिव संजीव गुप्ता द्वारा अतिथियों को नए वर्ष की शुभकामनाओं सहित डायरी व कलम देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश के मीडिया संघ के उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल , उक्त नववर्ष  मिलन समारोह में उपस्थित पत्रकार साथीयों ने भी अपनी शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया जिसमें मुख्य रूप से विनोद शुक्ला, रघुवंश मिश्रा, अन्नपूर्णा तिवारी, नरेन्द्र तिवारी, संजीव निगम, अनिल तिवारी (हिम्मू), सी.पी.जायसवाल, संजय गर्ग, सुभाष मिश्रा, महेन्द्र मोटवानी, बृजकांत मिश्रा, आशीष अग्रवाल, संजय यादव, पंकज राव, बृजेश शर्मा, शैलेन्द्र सराफ, अतुल गुप्ता, विवेक पाण्डेय, निशांत गर्ग सहित नगर के सम्मानित पत्रकार एवं मध्यप्रदेश मीडिया संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.