Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
शहडोल: जिला पंचायत में पहुंची शिकायत : क्या निर्माण एजेंसी क्या जांच जिम्मेदार सब ने धोए भ्रष्टाचार ... शहडोल : कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी , संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को ... शहडोल : मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल ने आयोजित किया नव वर्ष मिलन समारोह पत्रकारिता का उद्देश्य क्षेत... जयसिंहनगर : तो क्या यहां ???? सीएमएचओ का चलता है मौखिक आदेश , मैं मौखिक आदेश का करता हूं पालन .... ... जयसिंहनगर : न्याय की आस लगाए 24 घंटे से घर पर इंतजार में था शव , पुलिस अधीक्षक से आश्वासन के बाद परि... शहडोल: शहडोल के औद्योगिक विकास पर विस्तृत चर्चा करने उपमुख्यमंत्री के रीवा निवास पर पहुंचे वरिष्ठ भा... जयसिंहनगर : सुशासन दिवस के अवसर पर निकाली गयी भव्य रैली , अटल जी के जन्मजयंती पर पथसभा में वक्ताओं न... शहडोल : एक माह में चार आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई 15 बिंदुओं पर उल्लेखित किया भ्रष्टाचार , लोढ़ी के ग... ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्...

शहडोल : कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी , संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को होगा इन्वेस्टर मीट 4471 उद्यमियों द्वारा कराया गया पंजीयन ,

0 282

कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी ,

संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को होगा इन्वेस्टर मीट 4471 उद्यमियों द्वारा कराया गया पंजीयन ,

शहडोल (संजय गर्ग)। संभागीय मुख्यालय में 16 जनवरी 2025 को आयेाजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियेां के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन इंटरनेशनल सूर्या होटल में किया गया। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव संभागीय मुख्यालय शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 2025 तक की स्थिति में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हेतु 4471 उद्यमियों द्वारा पंजीयन किया गया है।

add

संभाग के तीनों जिलों में चिह्नित की गई भूमि

उन्होंने बताया कि कि शहडोल संभाग के शहडोल जिले में 2076.578 हेक्टयर, अनूपपुर जिले में 2061.823 हेक्टेयर एवं उमरिया में जिले में 2959.315 हेक्टेयर शासकीय भूमि का चिन्हाकन किया गया है।

उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

कलेक्टर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शहडोल जिले में वनोपज कोयला, बाक्साइड, ग्रेनाइट की उपलब्धता है इस क्षेत्र में और अधिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे ही वही पलायन भी रूकेगा। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र दियापीपर, ओरियंट पेपर मिल्स सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
पत्रकारवार्ता में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृता गर्ग, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अरूणेंद्र सिंह सहित जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.