शहडोल : कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी , संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को होगा इन्वेस्टर मीट 4471 उद्यमियों द्वारा कराया गया पंजीयन ,
कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी ,
संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को होगा इन्वेस्टर मीट 4471 उद्यमियों द्वारा कराया गया पंजीयन ,
शहडोल (संजय गर्ग)। संभागीय मुख्यालय में 16 जनवरी 2025 को आयेाजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियेां के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन इंटरनेशनल सूर्या होटल में किया गया। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव संभागीय मुख्यालय शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 2025 तक की स्थिति में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हेतु 4471 उद्यमियों द्वारा पंजीयन किया गया है।
संभाग के तीनों जिलों में चिह्नित की गई भूमि
उन्होंने बताया कि कि शहडोल संभाग के शहडोल जिले में 2076.578 हेक्टयर, अनूपपुर जिले में 2061.823 हेक्टेयर एवं उमरिया में जिले में 2959.315 हेक्टेयर शासकीय भूमि का चिन्हाकन किया गया है।
उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
कलेक्टर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शहडोल जिले में वनोपज कोयला, बाक्साइड, ग्रेनाइट की उपलब्धता है इस क्षेत्र में और अधिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे ही वही पलायन भी रूकेगा। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र दियापीपर, ओरियंट पेपर मिल्स सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
पत्रकारवार्ता में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृता गर्ग, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अरूणेंद्र सिंह सहित जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता उपस्थित थें।