Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्... शहडोल: संस्था के निर्देशक डाॅ.डी.के.द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का किया उत्साह वर्धन,... शहडोल : कौन गलत कौन सही सहायक आयुक्त या संकुल प्राचार्य ..........??? , वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को ठ... शहडोल : शासकीय जिला पुस्तकालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 19 को शहडोल : 21 दिसंबर को विश्व करेगा ध्यान - योगाचार्य शिवाकान्त शुक्ल बिलासपुर: कृष्णा पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का द.पू.म. रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर में ह... शहडोल: विधायक नारायण पट्टा की उपस्थिति में कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक आज होगी आहुत ब्यौहारी: तो क्या??? ब्यौहारी पुलिस की अनदेखी बनी ,42 वर्षीय रामसुबन की मौत का कारण , आरोपी अब तक न... जयसिंहनगर: सत्ता के गलियारों में अधिकारियों की लगाती बोली, दलाल नेता तय करता अधिकारियों का रेट ऑडियो...

जयसिंहनगर : यह कैसा पटवारी जो बिना आवेदन के ही करता काम , गरीबों के धन को जीतकर नाम को सार्थक कर रहा धनंजय 

0 560

यह कैसा पटवारी जो बिना आवेदन के ही करता काम ,

गरीबों के धन को जीतकर नाम को सार्थक कर रहा धनंजय 

जयसिंहनगर (संजय गर्ग)। जिले के जयसिंहनगर तहसील में पदस्थ पटवारी धनंजय इन दोनों अपने कार्य प्रणाली को लेकर सुर्खियों में है। राजस्व विभाग में शासकीय सेवा प्रदान कर रहे धनंजय सिंह इन दिनों चर्चा का विषय है चर्चा इसलिए क्योंकि इनका नाम धनंजय अर्थात धन को जीतने वाला अपनी मेहनत और परिश्रम से धन को जीतने वाला धनंजय कहलाता है।
लेकिन ठीक अपने नाम के सार्थक अर्थ से विपरीत होकर जयसिंहनगर में पदस्थ यह पटवारी धनंजय सिंह गरीबों के धन पर डाका डाल रहा जिस पर ना तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही तहसील में बैठे उच्च अधिकारी ।

add

ऐसा है मामला

दरअसल पीड़ित बनवारी लाल कोल पिता दादूराम कोल निवासी ग्राम बलौड़ी पश्चिम ने मीडिया से जानकारी साझा कर बताया कि। कई महीने बीत जाने के बावजूद भी बनवारी लाल कोल को उसकी जमीन का नकल प्राप्त नहीं हुआ जमीन की नपाई हेतु व आवेदन के लिए उन्होंने पटवारी धनंजय सिंह के चौकीदार को ₹600 दिए थे। आपको बता दें कि पीड़ित पांच भाई हैं पांचो भाई ने अपनी जमीन की नपाई के लिए पटवारी धनंजय सिंह को तीन ₹3000 दिए थे। एवं आवेदन के लिए पांचो ने 600 की राशि पटवारी को चौकीदार के हाथों से भिजवाए थे लेकिन अब तक ना तो जमीन की नकल भू स्वामियों को प्राप्त हुई और ना ही उनकी जमीन नापी गई।
सूत्रों का कहना है कि बिना आवेदन लगाए ही पटवारी के द्वारा जमीन नपाई के नाम पर प्रत्येक पांचो भूमि से तीन-तीन हजार रुपए रिश्वत के रूप में ली है।
अभी यह मामला प्रकाश में आने के बाद देखना यह होगा कि जैसीनगर राजस्व में भ्रष्टाचार की जो दुकान पटवारी धनंजय सिंह ने चालू की है वह कब – तक चलती है।
यह भी है विचारणीय
इस पूरे मामले में एक पहलू यह भी विचारणीय है कि पटवारी अपने कथन में खुद कबूल रहे हैं की आवेदन नहीं हुआ है तो सवाल यह उठता है कि जब आवेदन आवेदक द्वारा नहीं किया गया तो फिर किस हिसाब से पटवारी के द्वारा पीड़ित की भूमि तरमीम की गई।
यह पहला सवाल दूसरा यह की बिना आवेदन के नकल कैसे प्राप्त होगी।
इन सभी बातों से एक बात स्पष्ट होती है कि कहीं ना कहीं लेनदेन के जो आरोप पटवारी के ऊपर लग रहे हैं। वह विचारणीय।
और यदि ऐसा है तो वरिष्ठ अधिकारियों को जांच कर दोषी पाए जाने पर पटवारी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

इनका कहना
आवेदन नहीं हुआ है लेकिन मैंने उसका काम कर दिया नकल उसको प्राप्त नहीं हुई है जल्द ही हो जाएगी।

धनंजय सिंह (पटवारी) तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.