शहडोल : प्रदेश संगठन सचिव जुनैद के नेतृत्व में पत्रकारों ने नवागत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जिले के विभिन्न विषयों पर की सार्थक चर्चा
प्रदेश संगठन सचिव जुनैद के नेतृत्व में पत्रकारों ने नवागत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जिले के विभिन्न विषयों पर की सार्थक चर्चा
शहडोल (संजय गर्ग) । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नवागत पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव से पत्रकारों द्वारा मुलाकात की गई ।
मुलाकात के दौरान फूल , मिठाई भेंट स्वरूप पुलिस अधीक्षक को पत्रकारों द्वारा दी गई । मुलाकात का मुख्य उद्देश्य नगर में अपराध के ग्राफ ,कबाड़,चोरी,शराब सूदखोरो , आईपीएल सट्टा से जुड़े अवैध कारोबार करने वालो की चर्चा पुलिस अधीक्षक से पत्रकारों द्वारा की गई।
,जिसमे पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि सभी अवैध कारोबार पर पूरी नजर है आपको जल्दी ही शहडोल में जो भी अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं उनके ऊपर बड़ी कार्यवाही देखने को मिलेगी ,शहडोल की जनता को दिक्क्त नही होने दूंगा ऐसा आश्वासन पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों के माध्यम से नगर की जनता को दिया गया।
मुलाकात के दौरान यह रहे उपस्थित
मुलाकात के दौरान पत्रकारो में उपस्थित,पत्रकार विकास परिषद के संगठन प्रदेश सचिव जुनैद खान,दैनिक प्रदेश सत्ता के संभागयीं ब्यूरो,व दैनिक विन्ध सत्ता,दैनिक अक्षर सम्राट,दैनिक हिंदुस्तान समाज,दैनिक राजनीतिक मर्म,एवं जेके न्यूज के संपादक , शेखर खान,एवं सगीर खान एवं अजय मोटवानी ,एवं नीलेश गुप्ता ,व दीपक कुमार केवट संपादक मध्य भारत समाचार हिंदी न्यूज लाइव टीवी,व सभी पत्रकार साथियों के तरफ से पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव का हार्दिक अभिनंदन स्वगात करते है।