Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
शहडोल : मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल ने आयोजित किया नव वर्ष मिलन समारोह पत्रकारिता का उद्देश्य क्षेत... जयसिंहनगर : तो क्या यहां ???? सीएमएचओ का चलता है मौखिक आदेश , मैं मौखिक आदेश का करता हूं पालन .... ... जयसिंहनगर : न्याय की आस लगाए 24 घंटे से घर पर इंतजार में था शव , पुलिस अधीक्षक से आश्वासन के बाद परि... शहडोल: शहडोल के औद्योगिक विकास पर विस्तृत चर्चा करने उपमुख्यमंत्री के रीवा निवास पर पहुंचे वरिष्ठ भा... जयसिंहनगर : सुशासन दिवस के अवसर पर निकाली गयी भव्य रैली , अटल जी के जन्मजयंती पर पथसभा में वक्ताओं न... शहडोल : एक माह में चार आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई 15 बिंदुओं पर उल्लेखित किया भ्रष्टाचार , लोढ़ी के ग... ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्... शहडोल: संस्था के निर्देशक डाॅ.डी.के.द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का किया उत्साह वर्धन,... शहडोल : कौन गलत कौन सही सहायक आयुक्त या संकुल प्राचार्य ..........??? , वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को ठ...

जयसिंहनगर : न्याय की आस लगाए 24 घंटे से घर पर इंतजार में था शव , पुलिस अधीक्षक से आश्वासन के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार  थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिक रिपोर्ट अब – तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है आरोपी

0 570

न्याय की आस लगाए 24 घंटे से घर पर इंतजार में था शव , पुलिस अधीक्षक से आश्वासन के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

 थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिक रिपोर्ट अब – तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है आरोपी 

शहडोल / जयसिंहनगर (संजय गर्ग)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय अंतर्गत विकासखंड जयसिंहनगर के ग्राम मसियारी में लगभग 24 घंटे से हेतराम सिंह का शव इस इंतजार में बैठा था कि शायद उसे न्याय मिल जाए

मामला पुराने जमीन विवाद का था जिसके चलते राम कुशल सिंह गोड़ के पिता हेतराम सिंह को शिव भान सिंह गोड़ एवं उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर वहां से भाग खड़े हुए और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  ऐसी हुई थी वारदात

मृतक हेतराम के पुत्र राम कुशल ने बताया कि घटना 28 दिसंबर 2024 की रात्रि लगभग 8:00 बजे की है जहां वह अपने घर के बाहर के कमरे में सो रहे थे तभी अचानक शिवभान सिंह निवासी शक्तिडोल एवं उसके अन्य तीन परिवार के व्यक्ति भैया सिंह अनिल सिंह , कृष्णकांत गुप्ता , अचानक घर में घुसकर धारदार कुल्हाड़ी एवं डंडे से उसके पिता हेतराम सिंह पर वार करने लगे तभी चीख पुकार सुनकर प्रार्थी व उसके परिजन बीच बचाव करने पहुंचे इसी दौरान मृतक की बहू बबली सिंह के ऊपर भी तथाकथित व्यक्तियों के द्वारा कुल्हाड़ी से वार किया गया। जिस पर बबली सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई । उसके बाद हेतराम को बेहोशी की हालत में शासकीय अस्पताल जयसिंहनगर लेकर गए और जयसिंहनगर थाने में प्रार्थी के द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। 

add

हालत गंभीर होने की वजह से हेतराम को शहडोल रेफर किया गया जहां से जिला चिकित्सालय में उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया। 

जहां पर 30 दिसंबर 2024 को इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मृत्यु हो गई थी। 

 पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे थे परिजन

हेतराम के परिजन हेतराम के शव को घर पर ही रख कर विरोध कर रहे थे ।परिजनों का कहना था कि जयसिंहनगर थाने से पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके लिए आज 31 दिसंबर को वह पुलिस अधीक्षक के पास आए थे। 

परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लेकिन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनके आश्वासन के बाद अब परिजनों ने हेतराम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

परिजनों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार हमने किया है लेकिन अभी मृतक के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं है जबकि जय सिंह नगर थाना प्रभारी ने परिजनों को पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.