Shraddha Murder Case: कहां है श्रद्धा का सिर? पूछताछ में लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह कर रहा है आफताब
नई दिल्ली। दिल्ली की महरौली इलाके में लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या (Shraddha Walkar Murder) के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin poonawala) की पांच दिन की रिमांड की अवधि आज यानी बृहस्पतिवार को पूरी होने वाली है।
इसलिए पुलिस उसे साकेत कोर्ट में पेश करेगी, जहां हत्याकांड से जुड़े अन्य सुबूतों की जानकारी जुटाने के लिए रिमांड अवधि बढ़ाए जाने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस अदालत को इस मामले में अब तक की जांच और पूछताछ के बारे में भी बताएगी ताकि रिमांड ले सके।