शहडोल:मनोज टीवीएस में एक बार फिर दुपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए उपहारों का खजाना महालोंन वाहन मेला के साथ।
मनोज टीवीएस में एक बार फिर दुपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए उपहारों का खजाना महालोंन वाहन मेला के साथ
शहडोल। ( संजय गर्ग)। देश की अग्रणी टीवीएस दो पहिया वाहन ने साल 2022 को यादगार बनाने के लिए एक बार फिर दुपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए उपहारों का खजाना महालोंन वाहन मेला के साथ लेकर आया हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेंन डीलर मनोज टीवीएस ने शहडोल के राजेंद्र टाकीज परिसर अशोका पैलेस में ग्राहकों के सुविधाजनक खरीदारी और साल 2022 की खुशियों को खुशगवार बनाने के लिए उपहारों का खजाना खोलते हुए टीवीएस का महालोन वाहन मेला उपहारों के साथ लेकर आया है।
12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक राजेंद्र टाकीज परिसर में आयोजित होगा महा लोन मेला।
टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेंन डीलर मनोज गुप्ता ने बताया कि 12 दिसंबर से शुरू यह मेला 16 दिसंबर तक राजेंद्र टाकीज परिसर में महालोंन वाहन मेला आयोजित किया गया है।महालोंन वाहन मेला में वाहन खरीदने एवं वाहन की इंक्योंयरी लेने वाले दोनों लोगो को उपहार प्रदान किया जाएगा। उन्होने ने बताया कि मेला में हर दिन इंक्योंयरी करने वालो का लकी ड्रा निकाला जाएगा।
संभागीय मेंन डीलर मनोज गुप्ता ने बताया कि टीवीएस महालोन वाहन मेला के दौरान दुपहिया वाहन खरीदारों को ₹-1500 रुपये का नगद छूट के साथ सुनिश्चित उपहार प्रदान किया जाएगा। टीवीएस महालोन वाहन मेला के पहले दिन से ही ग्राहकों को खूब लुभा रहा है।टीवीएस के द्वारा समय समय पर चलने वाले उपहार योजना का अच्छा प्रतिसाद भी देखने को मिला है।
मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता व योगेश गुप्ता ने बताया कि टीवीएस मोटर कंपनी की मोटर साइकिल और स्कूटर की मांग दिनो दिन बढ़ रही है। इसकी मुख्य वजह टीवीएस कंपनी के दोपहिया वाहनों की बेहतरीन स्टाइल,माइलेज और गुणवत्ता युक्त आसान सर्विसिंग सुविधा है। इसके अलावा टीवीएस दोपहिया वाहन के सभी मॉडल कलर्स की विशाल श्रखंला उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि टीवीएस महालोन वाहन मेला में आकर्षक नगद छूट के साथ गिफ्ट हैंपर तथा लकी ड्रा की विशेष सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि महालोन वाहन मेला के दौरान कम ब्याज दर व कम डाउन पेमेंट में बिना प्रोसेसिंग शुल्क के तुरंत गाड़ी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक दुपहिया वाहन खरीदने वालों को 1500 रुपए नगद छूट के साथ एक आकर्षक उपहार भी प्रदान किया जाएगा। अतः 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित टीवीएस महालोन वाहन मेला का शीघ्र लाभ उठाए।