शहडोल: डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन* *नहीं हुई मांगे पूरी तो आंदोलन के लिए बाध्य होगा एसोसिएशन – अशोक मरावी*
*डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन*
*नहीं हुई मांगे पूरी तो आंदोलन के लिए बाध्य होगा एसोसिएशन – अशोक मरावी*
शहडोल (संजय गर्ग) । मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति एवं वेतनमान में भारी विसंगति के सम्बंध में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में एकसाथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में शहडोल जिला अंतर्गत अपर कलेक्टर को एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अशोक मरावी, क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय केशरवानी, संदीप मेहरा, सुभाष भारती, गंगा सलाम, पुष्पांजली तिवारी, भूपेंद्र कनाठे, हीरामणि मरावी, चक्रवती सहित सदस्यों के साथ ज्ञापन सौंपकर चार सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने हेतु मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया, मांगे पूरी नहीं होने पर एसोसिएशन आंदोलन करने को बाध्य होगा ।
- *एसोसिएशन की यह है मांगे*
कि उपयंत्री संवर्ग को पूर्ण सेवा काल में अनिवार्य रूप से एक पदोन्नति दी जावे। निर्माण विभागों में कार्यरत संविदा उपयंत्रियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जावे। उपयंत्रियों के प्रारम्भिक ग्रेड पे 3600 के स्थान पर 4200 स्वीकृत करने बावत् एवं स्वीकृत ग्रेड पे 3200 से 3600 करने हेतु लगायी गयी लोकसेवा आयोग से भर्ती की शर्त विलोपित की जावे। निचले पदों पर कार्यरत डिप्लोमा / डिग्रीधारी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत पदों पर उपयंत्रियों का प्रभार दिया जावे। पी.एच.ई. के वर्क चार्ज स्थापना में कार्यरत उपयंत्रियो को नियमित स्थापना के रिक्त पदों पर पदस्थ किया जावे।