ब्रेकिंग न्यूज़
जयसिंहनगर/अमझोर: घर में बने सार में घुसा जंगली भालू , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा वन विभाग सूझबूझ... जयसिंहनगर: ई केवाईसी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद , थाने में दर्ज हुई शिकायत शहडोल : लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून ,बालाघाट से पत्रकारों के हित में प्रारंभ हुई पत्रकार न्याय यात... जयसिंहनगर: परिश्रम ही सफलता की असली कुंजी ..... मोनिका ,कक्षा दसवीं में अर्जित किया 86% अंक , माता-प... जयसिंहनगर : कौन है अजय जिसके नाम पर पंचायत में लग रहे बिल भ्रष्टाचार का मदमस्त हाथी जिसके हैं कई साथ... शहडोल/ जयसिंहनगर : एसडीएम व तहसीलदार पर लग रहे आरोप आदेशों की अनदेखी कर क्या दिया जा रहा है अतिक्रम... शहडोल /रसमोहनी: किसान की बेटी ने परिश्रम कर गांव घर का नाम किया रोशन ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमोह... शहडोल : बोर्ड परीक्षा में बेटियों का बोल बाला , एमएलबी की नैंसी , भैरवी और अंशिका ने किया विद्यालय व... शहडोल / जयसिंहनगर : सीएम राइज में प्राचार्य के अनुशासनात्मक रवैये एवं विद्यार्थी के प्रति सकारात्मक ... ब्यौहारी: बिना टी एस और एएस पास किया बिल ,  कमीशन के नाम पर लिए 45 हजार , तो कैसे शासकीय सौर्य ऊर्जा...

शहडोल: मेडिकल कालेज के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने जताया विरोध ,   नहीं हुआ निराकरण तो होगा आंदोलन

0 99

 

शहडोल (संजय गर्ग) । जिले के बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । 

कई बार प्रबंधन के समक्ष अपनी परेशानी रखने के बाद भी जब उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो शुक्रवार को नर्सिंग स्टाफ द्वारा सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया। और प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो समस्त नर्सिंग स्टाफ काम बंद कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे । दरअसल शहडोल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अंकित ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया है कि माह दिसंबर का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जिससे समस्त नर्सिंग ऑफीसर मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हैं, और समस्याओं का सामना कर रहे हैं,उन्होंने बताया है कि पूर्व में भी संघ ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट को इस बात की जानकारी दी है, और लिखित आवेदन भी दिया है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है और वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिसे समस्त नर्सिंग ऑफीसर शनिवार की सुबह 9 बजे अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और समस्याओं को मीडिया के सामने रखा। ज्ञापन में साफ चेतावनी देते हुए कहा गया है कि 5 फरवरी तक नर्सिंग ऑफिसर माह दिसंबर एवं जनवरी के 2 माह के वेतन का भुगतान ना होने पर नर्सिंग ऑफिसर धरना देने के लिए मजबूर हो जाएगा जिसमें सारी जवाबदारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व शासन की होगी। इस विरोध में पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल रहा उनकी भी यही सब मांगे है।

 जल्द से जल्द खत्म होगी पेमेंट की दिक्कत

नर्सिंग ऑफिसर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के विरोध की खबर लगते ही मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ नागेंद्र सिंह एवं ए एम एस डॉ विक्रांत कबीरपंथी मौके पर पहुंच गए और विरोध कर रहे नर्सिंग ऑफिसर तथा पैरामेडिकल स्टाफ बातचीत की और उन्हें बताया है , कि भोपाल में लगातार बात चल रही है जल्द से जल्द पेमेंट की दिक्कत खत्म हो जाएगी। और आप लोग की सैलरी कुछ दिनों में ही आपके खाते में पहुंच जाएगी।

 इनकी रही मौजूदगी 

नर्सिंग अध्यक्ष अंकित सिनबिरसे,प्रभारी नर्सिंग अधीक्षक देवेंद्र पटले एवं दीपा रोहाणी,उपाध्यक्ष किरण एलिस देशमुख,सचिव मेरिना दास , संरक्षक राहुल प्रजापति एवम समस्त नर्सिंग ऑफिसर सदस्यगण इनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ में फार्मासिस्ट, रेडियोग्राभर, लैब टेक्नीशियन,फिजियोथेरेपिस्ट, ड्रेसर एवम सभी स्टॉफ उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.