शहडोल (संजय गर्ग) । म प्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से अपनी 3 सूत्रीय मागों को लेकर म प्र शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ततपश्चात रैली निकालते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौपा जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए म प्र शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव अरुण मिश्र ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा तीन -तीन बार खुद घोषणा करने के बाद भी सहायक शिक्षकों को विगत 30 वर्षो से कोई भी पदोन्नति नही मिली ।
प्रदेश मे सहायक शिक्षकों के पदनाम न देने , अध्यापकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता न देते हुए वर्ष 2018 से नई नियुक्ति मानना एवं क्रमोन्नति एवं पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर शिक्षक एवं अध्यापकों मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है ।
प्रांतीय सचिव अरुण मिश्र ने अपने संभाग के तीनों जिले क्रमशः शहडोल, उमरिया एवं अनुपपुर तथा अपने प्रभार के सभी जिलों के अध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा है कि सभी जिला अध्यक्ष आगामी 12 फरवरी को होने वाले धरना-प्रदर्शन को जोरदार तैयारी करें जिससे शिक्षकों को उनका हक उन्हें मिल सके । प्रत्येक संकुल तक नियमित बैठक होनी चाहिए।
जिसमे सभी पदाधिकारियों को सम्मिलित होकर अपनी वाजिब लडाई के लिए रणनीति बनाई जा सके साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने मीडिया के मित्रो से सम्पर्क कर विज्ञप्ति जारी रखना चाहिए ।
हमें आशा एवं विश्वास है कि इस बार हम सभी शिक्षक साथियों को सफलता जरूर मिलेगी अन्यथा अभी नही तो कभी नही ।