Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
शहडोल: जिला पंचायत में पहुंची शिकायत : क्या निर्माण एजेंसी क्या जांच जिम्मेदार सब ने धोए भ्रष्टाचार ... शहडोल : कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी , संभागीय मुख्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 को ... शहडोल : मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल ने आयोजित किया नव वर्ष मिलन समारोह पत्रकारिता का उद्देश्य क्षेत... जयसिंहनगर : तो क्या यहां ???? सीएमएचओ का चलता है मौखिक आदेश , मैं मौखिक आदेश का करता हूं पालन .... ... जयसिंहनगर : न्याय की आस लगाए 24 घंटे से घर पर इंतजार में था शव , पुलिस अधीक्षक से आश्वासन के बाद परि... शहडोल: शहडोल के औद्योगिक विकास पर विस्तृत चर्चा करने उपमुख्यमंत्री के रीवा निवास पर पहुंचे वरिष्ठ भा... जयसिंहनगर : सुशासन दिवस के अवसर पर निकाली गयी भव्य रैली , अटल जी के जन्मजयंती पर पथसभा में वक्ताओं न... शहडोल : एक माह में चार आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई 15 बिंदुओं पर उल्लेखित किया भ्रष्टाचार , लोढ़ी के ग... ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्...

शहडोल: विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा किया जाएगा धरना प्रदर्शन

0 150

 

शहडोल (संजय गर्ग) । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शहडोल द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह ,धरना ,प्रदर्शन व रैली दिनांक 12 फरवरी को जय स्तंभ चौक मैं धरना स्थल परिसर में किया जाएगा। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष लालजी तिवारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा धरने की अनुमति प्रदान कर दी गई है । तथा
इस आंदोलन में हमे अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। 

add

एक दिवस तक जारी रहेगा आंदोलन 

इसी प्रकार अबकी बार अंतिम बार अभी नहीं तो कभी नहीं के भाव को लेकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालजी तिवारी द्वारा दी गई लिखित सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला इकाई का एक दिवसीय सत्याग्रह धरना प्रदर्शन व रैली दिनांक 12 फरवरी दिन रविवार को जय स्तंभ शहडोल के बगल में नेकी की दीवार परिसर में समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:30 बजे तक आयोजित है। ठीक 4 बजे रैली धरना स्थल से पुराने बस स्टैंड तक जाकर वापस कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर के माध्यम से 4:30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री , एवं शिक्षा मंत्री , आदिम जाति कल्याण मंत्री , मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा एवं प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग के नाम से ज्ञापन सौंपा जावेगा।

मुख्य बिंदु में पहला 2004 के बाद में नियुक्त सभी शिक्षकों को तत्काल ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो नवीन संवर्ग की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से लागू करते हुए समय मान वेतनमान का लाभ तत्काल दिया जाए ।
वरिष्ठता अनुसार पदनाम प्रदान करने हेतु तत्काल आदेश प्रसारित किया जावे। 
देश के हित में करेंगे काम लेंगे पूरे दाम : लालाजी 
इसी संदर्भ में शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष लालजी तिवारी ने प्रशासन को संदेश देते हुए बताया है कि।
धरने में सभी संवर्ग के हमारे जांबाज शिक्षक साथी भगिनी एवं बंधुवर परिवार सहित उपस्थित रहेंगे एवं इसके पूर्व जो ऐतिहासिक रैली हुई थी। वर्तमान में उत्साह को देखते हुए उसके रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जावेगा आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ मैं बड़ी जिम्मेदारी से यह बात कह रहा हूं। और अंत में जो शिक्षक का सम्मान करेगा वही प्रदेश में राज करेगा देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.