शहडोल :श्री विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता मंदिर में विशाल देवी जागरण का रविवार की रात्रि को होगा आयोजन
श्री विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता मंदिर में विशाल देवी जागरण का रविवार की रात्रि को होगा आयोजन
शहडोल । नगर के हृदय स्थल स्थित श्री विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदेय नवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल देवी जागरण का भव्य दिनांक 29 -10 -2023 दिन रविवार को रात्रि 9:00 बजे से सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी अतः माता रानी के भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मां भगवती के विशाल देवी जागरण में पहुंचकर मां भगवती के जागरण में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्यवाद उक्त जानकारी श्री विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता सेवा समिति के सेवादार विनय केवट द्वारा दी गई।