शहडोल : कुलपति पर लग रहे आरोप , विश्वविद्यालय बना बारात घर शादी समारोह के आयोजन के लिए किया जा रहा शासकीय संपत्ति का उपयोग
कुलपति पर लग रहे आरोप ,
विश्वविद्यालय बना बारात घर शादी समारोह के आयोजन के लिए किया जा रहा शासकीय संपत्ति का उपयोग
शहडोल (संजय गर्ग)। एनएसयूआई शहडोल के जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में 6 साल पहले छात्रों के लिए बनकर तैयार छात्रावास जो आज तक छात्रों के लिए नही खोला गया।
मेहमानों के लिए छात्रावास को बनाया होटल
,उस छात्रावास को विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने पुत्र की शादी में महमानो के लिए वीआईपी सुविधाओं से युक्त कर दिया है।
सरकारी संपत्ति का बेटे के शादी के लिए किया जा रहा है दुरूपयोग।
विश्वविद्यालय कैम्पस में डीजे की शोर सराबा करके छात्रों के पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिस विश्वविद्यालय की सालो से सफाई तक नहीं की गई थी उसे बेटे के शादी के लिए चमकाया गया है।
कुलपति द्वारा शासकीय सम्पत्ति के दुरूपयोग करने पर एनएसयूआई शहडोल द्वारा जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी के नेतृत्व में, महामहिम राज्यपाल के नाम, कमिश्नर सर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी, हर्ष गौतम,शुभम संधियां, अमन तिवारी सहित काफी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।