ब्यौहारी: जनपद शिक्षा केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जनपद शिक्षा केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शहडोल / ब्यौहारी । राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केन्द्र ब्यौहारी में खण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 28.नवंबर 2024 को किया गया, जिसमें विकासखण्ड ब्यौहारी के विभिन्न स्कूलों से दिव्यांग छात्रों ने बढ – चढ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड गोला फेंक, कुर्सी दौड, रंगोली, चित्रकला, संगीत एवं कहानी में पूरे उत्साह के साथ सभी छात्रों ने सहभागिता निभायी प्रतियोगिता में अब्बल छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त दिव्यांग छात्रों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साह बर्धन किया गया। विकासखण्ड स्तर से चयनित प्रतिभागियों को 03 दिसम्बर विश्व विकलांग दिवस पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया जाएगा। कार्यक्रम एच.एल. पेन्ड्रो बीईओ एवं मनोज कुमार केशरवानी बीआरसीसी के मार्गदर्शन में बीएसी रीतेश श्रीवास्तव, कुन्ती सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, शिवबहादुर सिंह, दामोदर प्रसाद मिश्रा, एमआरसी- भारत प्रसाद तिवारी, एवं समस्त जनशिक्षक के सहयोग से संपन्न हुआ।