ब्रेकिंग न्यूज़
शहडोल: कांग्रेस पार्टी के निशाने पर भाजपा सरकार के तीन मंत्री ,  गांजा मामले में कांग्रेस के तीखे ब... ब्यौहारी/ शहडोल: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर , आदेश के छह माह बाद भी अब तक नौढिया उप स्वास्थ्... शहडोल / जयसिंहनगर : बिन खाए रहा न जाए रिश्वत की बीमारी बाबू की  गिरफ्तारी ,रकवा में पेड़ पौधे चढ़ाने... शहडोल : कायस्थ महासभा के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री के पद पर इनकी हुई नियुक्ति शहडोल / जयसिंहनगर : गली - गली में शोर जंगल में मिले 3 करोड़ के गांजे का कौन है मोर , पुलिस और नेता क... शहडोल/ब्यौहारी: मामला हिरवार में हुए सौर ऊर्जा घोटाले का , लाल साहब के लाल , के खाते में है भ्रष्टाच... जयसिंहनगर/अमझोर: घर में बने सार में घुसा जंगली भालू , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा वन विभाग सूझबूझ... जयसिंहनगर: ई केवाईसी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद , थाने में दर्ज हुई शिकायत शहडोल : लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून ,बालाघाट से पत्रकारों के हित में प्रारंभ हुई पत्रकार न्याय यात... जयसिंहनगर: परिश्रम ही सफलता की असली कुंजी ..... मोनिका ,कक्षा दसवीं में अर्जित किया 86% अंक , माता-प...

शहडोल: कांग्रेस पार्टी के निशाने पर भाजपा सरकार के तीन मंत्री ,  गांजा मामले में कांग्रेस के तीखे बोल , खोल सकती है भाजपा नेताओं की पोल

0 498

कांग्रेस पार्टी के निशाने पर भाजपा सरकार के तीन मंत्री , 

गांजा मामले में कांग्रेस के तीखे बोल , खोल सकती है भाजपा नेताओं की पोल

शहडोल ।(संजय गर्ग)  । आज जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर के आशियाना होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की।

उक्त वार्ता का संबोधन पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देंलाल मार्को को ने किया । प्रदेश में मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयानों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के ऊपर भारतीय सेना का अपमान एवं देश की गरिमा पर प्रहार करना बताया। विधायक फुन्देंलाल ने कहा कांग्रेस पार्टी सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान महिला विरोधी है एवं इससे एक महिला अधिकारी ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय सैन्य बल और 140 करोड़ नागरिकों की गरिमा पर हमला मानती है। एवं उन्होंने सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

 सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री के बयान को दी गटर कि संज्ञा

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने विजय शाह के बयान को गटर स्टार की संज्ञा देते हुए कहा कि पूरा देश इस बयान से शर्मिंदा है। वही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान ” *जल, थल, और वायु सेना मोदी के आगे नतमस्तक हैं”।* सुप्रीम कोर्ट ने इसे एक व्यक्ति की पूजा में देश की सेनाओं का सार्वजनिक अपमान बताया।

 ऐसी है कांग्रेस की मांगे

विवादित बयानों के इस मामले में कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने एवं उपमुख्यमंत्री एवं विदेश मंत्री से उनके बयानों पर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने की मांग की है। साथी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह देश को यह भरोसा दिलाए कि भारतीय सेना का सम्मान दलगत राजनीति से ऊपर उठकर है।

 गांजा मामले में ऐसा है विपक्ष का बयान

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने वार्ता दौरान हाल ही में जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र में गिरूई खुर्द के जंगलों में पकड़ा गया 38 कुंटल 26 किलो अवैध गांजा मामले पर बयान देते हुए कहा कि यहां कार्रवाई दिखावे की हो रही है। तीन-तीन गाड़ियों में गांजा आया है। जिसमें लगभग 70 कुंटल गांजा दोबारा से बेच दिया गया है।

 पूरे थाने को निलंबित करने की मांग

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि इस अवैध गांजा मामले में टीआई को निलंबित कर दिया गया। लेकिन मामले का खुलासा पूरी तरीके से नहीं हो पाया है। इसलिए हम मांग करते हैं कि पूरे जयसिंहनगर थाने को निलंबित कर सघन पूछताछ की जाए।

 फोन जप्त कर करें ट्रेंस

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जयसिंहनगर थाने के निलंबित थाना प्रभारी समेत सभी के फोन जप्त कर कॉल ट्रेस किया जाए जिससे यह पता चल सके की। आखिर वह लोग कौन थे जो बार-बार पुलिस पर गांजा कारोबारी का पीछा न करने एवं उन्हें छोड़ देने के लिए दवाब बन रहे थे।

 भाजपा नेताओं का दोहरा चेहरा आएगा सामने

जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि यादि इस प्रकार पूरे थाने पर निलंबन की कार्रवाई होती है तो उससे जय सिंह नगर क्षेत्र समेत कई भाजपा के नेताओं का दोहरा हरा चेहरा बेनकाब हो जाएगा।

 संगठन चुनाव में खर्च करने वाला पैसा क्या ऐसा

जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाए की योजना समिति के चुनावों एवं पंचायत के चुनावों में जो पैसा खर्च किया जाता है वह पैसा यहीं से आता है।

फिलहाल इस पूरे मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बयान से कई सारी चीजें खुद-ब-गुद साफ होती दिख रही।

 अपुष्ट सूत्रों की माने तो लगभग 100 कुंटल गांजा आया था जो की किसी रिटायर्ड डीएफओ के फार्म हाउस में रखा गया था।जिसमें कुछ गांजे की खेप सफेद कलर की ब्रेजा गाड़ी में ढोई जा रही थी। आधा माल वहां फिक्स करके बाकी का जंगल में कार्यवाही के नाम पर छोड़ दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.