शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में 22 अगस्त को होगा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
जयसिंह नगर (राकेश गुप्ता) । महाविद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन पर शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में 22 अगस्त को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन होने जा रहा है।
उक्त वेबीनार का विषय जैवविविधता एवम पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन रहेगा ।
साथी इस एक दिवसीय वेबीनार में विसिष्ट अतिथि के रूप में रुद्र प्रताप सिंह चौहान ( कुलपति एसआरके यूनिवर्सिटी भोपाल , जेपी पांडे ( अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा ) , प्रयागराज से संदीप मल्होत्रा ( प्रोफेसर जीव विज्ञान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी) , पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना से डॉ अरविंद कुमार नाग( रसायन शास्त्र) , डॉ आशीष शर्मा (प्रधानाध्यापक) राजस्थान , समस्त प्रबुद्ध जन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कॉलेज एवं प्रदेश के शिक्षाविद् एवं छात्र छात्राएं इस वेबीनार में ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
महाविद्यालय के उत्तम सिंह सहायक (प्रधानाध्यापक प्राणी शास्त्र) एवं प्रोफेसर गजेंद्र परते (सहायक प्रधानाध्यापक अर्थशास्त्र) महाविद्यालय के डॉ मुनावर अली (विभाग प्रमुख रसायन शास्त्र) सभी कार्यक्रम का संचालन करने में सहयोग प्रदान करेंगे।
साथी महाविद्यालय का समस्त स्टाफ का सहयोग मिलेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र द्विवेदी ने समस्त विद्यार्थियों को इस वेबीनार से ऑनलाइन जुड़ने हेतु प्रेरित किया है।
उनका मानना है कि इस वेबीनार के माध्यम से सभी विद्यार्थिय लाभान्वित होंगे।