Ad
ब्रेकिंग न्यूज़
शहडोल : एक माह में चार आवेदन पर नहीं हुई सुनवाई 15 बिंदुओं पर उल्लेखित किया भ्रष्टाचार , लोढ़ी के ग... ब्यौहारी : जवाहर नवोदय विद्यालय ब्यौहारी (मऊ) मे प्रथम पी टी ए की बैठक संपन्न बुढार : 40 छात्राओं एवं 32 छात्रों को किया साइकिल प्रदान , जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के द्... शहडोल: संस्था के निर्देशक डाॅ.डी.के.द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का किया उत्साह वर्धन,... शहडोल : कौन गलत कौन सही सहायक आयुक्त या संकुल प्राचार्य ..........??? , वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को ठ... शहडोल : शासकीय जिला पुस्तकालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 19 को शहडोल : 21 दिसंबर को विश्व करेगा ध्यान - योगाचार्य शिवाकान्त शुक्ल बिलासपुर: कृष्णा पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का द.पू.म. रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर में ह... शहडोल: विधायक नारायण पट्टा की उपस्थिति में कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक आज होगी आहुत ब्यौहारी: तो क्या??? ब्यौहारी पुलिस की अनदेखी बनी ,42 वर्षीय रामसुबन की मौत का कारण , आरोपी अब तक न...

शहडोल : शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पटवारी के साथ किये  मारपीट , थाना में मामला हुआ दर्ज , नहीं हुई कार्यवाही तो कलम बंद हड़ताल पर उतरेंगे पटवारी संघ।

0 779

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पटवारी के साथ किए मारपीट,

थाना में मामला हुआ दर्ज,

नहीं हुई कार्यवाही तो कलम बंद हड़ताल पर उतरेंगे पटवारी संघ

शहडोल (संजय गर्ग) ।मामला थाना सोहागपुर क्षेत्र ग्राम कोटमा का है ।
जहां पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष पटवारी सत्यनारायण मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, राजेन्द्र पटेल ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन देते हुए बताया की दीपक कुमार पटेल पटवारी पह० कोटमा – 73 के साथ शासकीय कार्य के दौरान मारपीट किये जाने अश्लील गाली गलौज किये जाने तथा भविष्य मे हल्के में आने पर जान से मारने की धमकी दी गई हैं। पटवारी दीपक कुमार पटेल पिता रामशिरोमणि पटेल उम्र 35 वर्ष नि.वार्ड क्र.16 पटेल नगर वर्तमान में पटवारी पद पर पह० कोटमा – 73 तहसील सोहागपुर जिला शहडोल मे पदस्थ हैं। 23 अगस्त 2023 को समय सुबह 08.59 पर तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला द्वारा पटवारी के न. 8839483124 मे फोन कर निर्देशित किया गया, कि ग्राम कोटमा मे जाकर देखो कि वहा पर कुछ लोग किसी के मृत्यु हो जाने पर हंगामे की स्थिति निर्मित कर रहे है। वहाँ जाकर मुझे वहा कि वस्तु स्थिति से अवगत कराओ। तहसीलदार के निर्देश के पालन करते हुये में तुरन्त अपने निजी वाहन से लगभग 15 मिनट मे ग्राम कोटमा पहुच गया जैसे ही ग्राम कोटमा के ढीमरान मोहल्ला पहुँचा वहा पर पाया कि रास्ते में कुछ लोग रोड में किसी व्यक्ति की लाश रखकर वहाँ पर खड़े पुलिसवालों से बातचीत कर रहे थे। उनमे से खडे व्यक्ति रामू ढीमर, रामचरण ढीमर रामभरोसे ढीमर , लवकुश जायसवाल पटवारी को देखकर बोले कि साला पटवारी आ गया. इस हरामी को बताते है एव अभद्र अभद्र गालियां देते हुए सर्वप्रथम रामू ढीमर द्वारा हाथ से मारा गया बाकी तीन रामचरण ढीमर रामभरोसे ढीमर, लवकुश जायसवाल द्वारा अगल बगल से पीड़ित पटवारी के गाल मे और पीठ मे एवं सिर में मारपीट की गई है। जिससे पटवारी के हाथ, पीठ और सिर में गंभीर चोट आई है। इस घटना के दौरान वहा पर खड़े पुलिस के जवान एवं अन्य ग्रामीण लोगो ने आरोपियो से पीड़ित पटवारी को बचाव किया तब जाकर जान बचाई गई। जिसकी सूचना पटवारी द्वारा तुरत अपने पदीय कर्तव्यो का पालन करते हुये अपने तहसीलदार को दी गई। और जब पटवारी अपने निवास वापस जा रहा था। तो आगे नदी के पास आरोपी रामू ढीमर रामचरण ढीमर मुझे आगे रास्ते मे मिले मेरे को देखकर बोले आज तो बच गया है। आगे हल्का आयेगा तो तेरे को जान से मारकर खत्म कर देंगे। बोटी बोटी कर देंगे उक्त घटना की जानकारी मै तुरत अपने वरिष्ट अधिकारियो को दी है। पटवारी के साथ हुये मारपीट गाली गलौज तथा आवेदक के कार्य मे आरोपियो द्वारा डाली गयी बाधा से आवेदक अत्यंत भयभीत है। डरा सहमा है। प्रार्थी को शंका है कि आरोपी कभी भी आवेदक को हानि पहुचा सकते है।
मामला दर्ज कराते हुए
आरोपी रामू ढीमर, रामचरण ढीमर, राम भरोसे ढीमर, लवकुश जायसवाल के विरुद्ध अपराध धारा 332, 353, 294, 323, 506, 34 ताहि का घटित करना पाया गया। आरोपियों के विरूध्द कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है। और पटवारी संघ ने बताया कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो पटवारी संघ कलम बंद हड़ताल करेंगे।

इनका कहना
जब इस पूरे संदर्भ में पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पटवारी संघ के हस्तक्षेप से एफआईआर लिखी गई है।
किंतु अभी भी दोषी खुलेआम घूम रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कल से सोहागपुर के समस्त पटवारी कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे और जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में जिले के पूरे   पटवारी भी कलम बंद हड़ताल करेंगे ।

सत्यनारायण मिश्रा ( जिला अध्यक्ष)
जिला पटवारी संघ शहडोल (मप्र) ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.