जीएस परिहार का हुआ तबादला ,
अब सीएमएचओ के पास होगा सीएस का प्रभार
शहडोल (संजय गर्ग) । जिला चिकित्सालय में पिछले दरवाजे से एंट्री लेने वाले दंत चिकित्सक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार पर कार्यवाही हुई । जिसमें आज दिनांक 19 नवंबर 2024 को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त संचालक संचनालय स्वास्थ्य सेवा डॉक्टर राजू निदारिया के द्वारा जीएस परिहार को शहडोल जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन पद से हटाते हुए वरिष्ठ संयुक्त संचालक क्षेत्रीय संचालक रीवा संभाग में संलग्न कर दिया गया है। कलेक्टर जिला शहडोल के पत्र क्रमांक/ कले/स्टोनों/2024/256/ शहडोल द्वारा दिनांक 18 नवम्बर प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को डॉ. जी.एस. परिहार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्तपाल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय शहडोल के विरूद्ध प्रस्ताव प्रेषित किया गया, जिसका संचालनालय स्तर पर सूक्ष्म परीक्षण किया गया, प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्ट है कि डॉ. जी.एस. परिहार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शहडोल अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में असफल रहे, परीक्षणोंपरांत डॉ. जी.एस. परिहार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्तपाल अधीक्षक, जिला शहडोल को अन्य आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से वरिष्ठ संयुक्त संचालक क्षेत्रीय संचालक रीवा संभाग रीवा में संलग्न किया जाता है, साथ ही सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय शहडोल का प्रभार अन्य आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शहडोल को सौंपा जाता है।