ब्रेकिंग न्यूज़
जयसिंहनगर : कौन है अजय जिसके नाम पर पंचायत में लग रहे बिल भ्रष्टाचार का मदमस्त हाथी जिसके हैं कई साथ... शहडोल/ जयसिंहनगर : एसडीएम व तहसीलदार पर लग रहे आरोप आदेशों की अनदेखी कर क्या दिया जा रहा है अतिक्रम... शहडोल /रसमोहनी: किसान की बेटी ने परिश्रम कर गांव घर का नाम किया रोशन ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमोह... शहडोल : बोर्ड परीक्षा में बेटियों का बोल बाला , एमएलबी की नैंसी , भैरवी और अंशिका ने किया विद्यालय व... शहडोल / जयसिंहनगर : सीएम राइज में प्राचार्य के अनुशासनात्मक रवैये एवं विद्यार्थी के प्रति सकारात्मक ... ब्यौहारी: बिना टी एस और एएस पास किया बिल ,  कमीशन के नाम पर लिए 45 हजार , तो कैसे शासकीय सौर्य ऊर्जा... शहडोल : लघु नाटिका"बालिका विवाह कानून अपराध विषय पर एमएलबी की छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति शील्ड ... शहडोल : ओपीएम के सब्जी ग्राउंड के पास जान से मारने की नीयत से पैर में मारी थी गोली , एक देशी कट्टा स... शहडोल/ गोहपारू: तो क्या पटवारी पर होना चाहिए धोखाधड़ी का मुकदमा कायम , अब तक नहीं मिला न्याय  पटवारी... शहडोल: जय - जय परशुराम के जयघोष से गूंजा नगर , शहर के मुख्य चौराहों से होकर निकली भगवान परशुराम की भ...

शहडोल / जयसिंहनगर : सीएम राइज में प्राचार्य के अनुशासनात्मक रवैये एवं विद्यार्थी के प्रति सकारात्मक विश्वास से अर्जित किया मुकाम , आठ माह में 70% बदला छात्रों का परसेंट ग्राफ , हाई स्कूल में 236 में से 222 छात्र रहे उत्तीर्ण 165 ने अर्जित किया प्रथम स्थान हायर सेकेंडरी में 353 में से 336 विद्यार्थियों में से 209 रहे प्रथम श्रेणी में

0 263

सीएम राइज में प्राचार्य के अनुशासनात्मक रवैये एवं विद्यार्थी के प्रति सकारात्मक विश्वास से अर्जित किया मुकाम ,

 आठ माह में 70% बदला छात्रों का परसेंट ग्राफ , हाई स्कूल में 236 में से 222 छात्र रहे उत्तीर्ण 165 ने अर्जित किया प्रथम स्थान हायर सेकेंडरी में 353 में से 336 विद्यार्थियों में से 209 रहे प्रथम श्रेणी में

 शहडोल / जयसिंहनगर (निशांत गर्ग) । इस वर्ष के एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के जैसीनगर क्षेत्र में संचालित सीएम राइज विद्यालय के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम काफी शानदार रहा।

हर वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष सीएम राइज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है वह काफी सराहनी है जो कि कहीं ना कहीं वर्तमान प्राचार्य राजीव तिवारी के विद्यालय की कमान संभालने से अच्छा हुआ है यह कहना गलत नहीं होगा।

प्राचार्य राजीव तिवारी के अनुशासनात्मक रवैए एवं विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक कार्यों में सुदृढ़ता एवं सुधार लाने का प्रयास जिस प्रकार सीएम राइज जयसिंहनगर विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य ने किया है वह स्पष्ट रूप से इस वर्ष विद्यालय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

 कम समय में सुधारा शिक्षा का स्तर

सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर के वर्तमान प्राचार्य के द्वारा महज आठ माह में ही बच्चों के शैक्षणिक स्तर को कई हद तक बेहतर बनाया है।

विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जब से विद्यालय संभाला है तब से स्टाफ के सहयोग से विद्यालय के छात्र छात्राओं की पाठ अध्ययन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को समझते हुए उन पर अपने स्टाफ के साथ मिलकर कार्य किया। जिसके फल स्वरुप एवं महज 8 महीना में ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम में बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा।

 10वीं 12वीं का इस वर्ष ऐसा रहा परीक्षा परिणाम

सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम इस वर्ष इस प्रकार था। कक्षा दसवीं के236 विद्यार्थियों में से 222 छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए तो वहीं 165 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर बाजी मारी है।

जिसके चलते कक्षा दसवीं अर्थात हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 94.06% रहा है ।

इसी क्रम में हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं के 353 छात्रों में से 336 छात्र-छात्रा अच्छे अंको से पास हुए और 209 प्रथम श्रेणी में है इस प्रकार हायर सेकेंडरी अर्थात कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 95. 18% रहा है।

जोकी इसे अर्जित करने में जितना विद्यार्थियों ने मेहनत की उतना ही सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य समेत उनके स्टाफ ने।

 70% बढ़ा परसेंटेज ग्राफ व पहले अब में यह अंतर

8 महीना में सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर में 70% परसेंटेज ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है जिसके लिए कहीं ना कहीं विद्यालय के प्राचार्य राजीव तिवारी व उनके विद्यालय के अन्य वरिष्ठ सहकर्मियों के मेहनत का फल है।

वर्ष 2022- 23 व 23 – 24 में तत्कालीन प्राचार्य डीपी कोकिला के समय की यदि बात करें तो उक्त वर्षों में सबसे निम्न स्तर के परीक्षा परिणाम आए थे जिसमें दसवीं में 34% एवं 12वीं में 42% परिणाम रहा।

जिसे कहीं ना कहीं शासन की गरीब वंचित जातियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने की मंशा से सीएम राइज विद्यालय जैसे संस्थानों की छवि तत्कालीन प्राचार्य डीपी कोकिला के कार्यकाल में धूमिल होती दिख रही थी।

जो कि बाद में वित्तीय निमितताओं के चलते उन्हें विद्यालय से हटा दिया गया।

 सौंपे हुए दायित्वों का बखूबी किया निर्वहन

तत्कालीन प्राचार्य डीपी कोकिला को हटाए जाने के पश्चात प्रभारी प्राचार्य राजीव तिवारी को सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर का दायित्व सौंपा गया।

जिसका निर्वहन कहीं ना कहीं प्राचार्य राजीव तिवारी ने स्टाफ के साथ आपसी तालमेल दुरुस्त करके बखूबी किया है।

जिसका दर्पण इस वर्ष सीएम राइज विद्यालय के परीक्षा परिणाम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.