ई केवाईसी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद , थाने में दर्ज हुई शिकायत
जयसिंहनगर। जिले के जयसिंहनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदेला में पंचायत भवन में चल रहा है ई केवाईसी के कार्य के दौरान पंचायत के रोजगार सहायक एवं गांव के व्यक्ति के बीच विवाद हुआ है।
दोनों नहीं थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ऐसा है पूरा मामला
प्रार्थी शंकर सिंह निवासी चंदेला ग्राम पंचायत चन्देला ने बताया कि प्रार्थी पेसा मोबिलाईजर के पद पर पदस्थ हैं। ग्राम पंचायत अमझोर में ग्राम रोजगार सहायक के प्रभार में कार्यरत हूं। प्रार्थी के द्वारा ग्राम पंचायत भवन चन्देला में सीईओ मैडम के आदेशानुसार दो दिवस का शिविर लगाकर ग्रामवासियों के समग्र ईकेवाईसी, पीएम आवास ईकेवाईसी, पेसा एक्ट के तहत नवीन ग्रामसभा गठित किये जाने के निर्देश में प्रार्थी द्वारा कार्य दिनांक 16.मई 2025 एवं 17.मई 2025 को शिविर लगाकर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। मेरे द्वारा निर्देश के पालन में निर्धारित समय में 10 बजे से उपस्थित होकर कार्य सम्पादित कर रहा था।
पंचायत के अंदर चीजों की तोड़फोड़
सभी लोग अपना अपना ईकेवाईसी करा रहे थे तभी दुर्गेश साहू पिता बुद्धा साहु नामक व्यक्ति ग्राम पंचायत भवन में आकर जबरदस्ती गाली गलौज करने लगा और बोलने लगा कि मेरा काम कुछ नही होता है इतने में मेरे पास पहुंचा और अभ्रद भाषा का प्रयोग कर गाली – गलौज काफी ज्यादा करने लगा और मेरे उपर लिपटने लगा और सरकारी काजग फाड दिया कई लोगों के आधार समग्र आईडी फेंक दिया और लैपटाप और फिंगर डिवाइस उठाकर पटक दिया ।
जान से मारने की धमकी देने का आरोप
जिससे शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया तथा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने लगा ओर पंचायत के सभी दरवाजे को लाठी डंडे से पीटने लगा पूरे दों घण्टे तक गाली गलौज जाने से मारने की धमकी दिया और साथ में वो अपने भाई को बुलाया और जोगेन्दर सुशील सिंह को गुण्डा बुलाकर उन लोगो के साथ में गाली गलौच किया एवं जान से मारने की धमकी दिया।
प्रार्थी रोजगार सहायक शंकर सिंह चंदेल ने आरोप लगाए हैं कि जोगेन्दर सुशील सिंह पिता बडका सिंह जिसके उपर पहले से अपराध है, और उसके उपर मुकदमा एफआईआर कायम है। वो सभी 1.00 बजे से 4.30 बजे तक लगातार जान से मारने की धमकी दिये और पूरा दिन शासकीय कार्य वाधित रहा । उक्त व्यक्तियो का गाली गलौच और धक्का मुक्की का वीडियो बनाकर मोबाईल फोन में सेव करके रखे हुये है। 100 एवं 112 पर सहायता के लिये काल किया गया परन्तुं कोई नही आये।
थाना प्रभारी का ऐसा है कहना
वही इस पूरे मामले में जब जयसिंहनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने मारपीट की थी दोनों के रिपोर्ट लिखी गई है और 151 की धारा लगाई गई है कार्यवाही पूरी हो चुकी है।