शहडोल: तीन सूत्री मांगों को लेकर संपन्न हुआ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन , अप्रैल माह में आपके मंच पर आकर मांगों को पूरा करने की करूंगा घोषणा : सीएम शिवराज
तीन सूत्री मांगों को लेकर संपन्न हुआ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन , अप्रैल माह में आपके मंच पर आकर मांगों को पूरा करने की करूंगा घोषणा : सीएम शिवराज
शहडोल / भोपाल (संजय गर्ग) । म प्र शिक्षक संघ प्रांतीय निकाय द्वारा भोपाल मे 26 फरवरी को शाहजहानी पार्क मे अपने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सत्याग्रह करते हुए ज्ञापन दिया ।
प्रांतीय सम्मेलन मे प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या मे शिक्षक एवं अध्यापक साथियों ने भाग लिया ।
शाहजहानी पार्क मे धरनास्थल से जानकारी देते हुए प्रांतीय सचिव अरुण मिश्र ने बताया कि धरने से पूर्व 25 फरवरी को मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों को बुलाकर तीन सूत्रीय मांगो पर सार्थक चर्चा करते हुए ।कहा की मैं शीघ्र ही अप्रैल माह में आपके मंच पर आकर मांगों को पूरा करने की घोषणा करूंगा।
मुख्यमंत्री के इस कथन से संगठन के पदाधिकारियों को काफी हर्ष हुआ।
पदाधिकारियों को आशा है कि मुख्यमंत्री अपने इस कथन पर अटल रहते हुए मांगों को पूरा करेंगे।
इनकी रही उपस्थिति
शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालजी तिवारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार भोपाल में शहडोल जिले से इनकी रही उपस्थिति अरुण मिश्रा प्रांतीय सचिव , रमाशंकर मिश्रा उपाध्यक्ष संभाग, विनोद सिंह जिला सचिव हरिहर प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष, संतोष तिवारी जिला सह सचिव, महेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष बुढ़ार , ब्रज जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष सोहागपुर , वरिष्ठ शिक्षक संघ के साथी राजेंद्र शर्मा , ललित द्विवेदी संभागीय कार्यकारिणी के अलावा अन्य कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे ।